सूचना और प्रसारण मंत्रालय

आप 17वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव क्यों जाएंगे, अपनी बात हमें ट्विटर @PIB_India/@PIBMumbai पर बताएं

Posted On: 28 MAY 2022 12:04PM by PIB Delhi

"कौन जाएगा मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल?"- क्या आप में से किसी को यह सवाल आपके किसी दोस्त या साथी ने पूछा है? या आपके अंतर्मन में उठा है? 

आप 17वें एमआईएफएफ में फिल्म देखने क्यों जायेंगे, जबकि आपके पास एक बटन के क्लिक पर लाखों अन्य विकल्प मौजूद हैं?

क्या डाक्यूमेंट्री फिल्में उबाऊ होतीं हैं या एनिमेशन फिल्में सिर्फ बच्चों के लिए हैं?

अब और नहीं!

अपने सभी सवालों के जवाब पाने के लिए सिर्फ पांच मिनट का समय दें और 17वें एमआईएफएफ में कौन सी फ़िल्में व कार्यक्रम आपका इंतजार कर रहे हैं,  इस पर एक नज़र डालें।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20220528-WA00021FFS.jpg

एमआईएफएफ हरेक मामले में गैर-परंपरागत है। 'एमआईएफएफ' एक आयोजन है, जहां फिल्म प्रेमियों और कला प्रेमियों की दिल को सुकून देने वाली कहानियों की तलाश पूरी हो सकती है। यदि आप वास्तव में अच्छी फिल्मों के निर्माण की सराहना करते हैं, तो दूसरों को बताएं और एक शानदार अनुभव के लिए एमआईएफएफ जाएं।

17वां एमआईएफएफ हाइब्रिड मोड में है और यह निःशुल्क है।

17वां एमआईएफएफ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में लगभग 400 फिल्मों की पेशकश कर रहा है। अपने घर में आराम से फिल्मों का आनंद लें या फिल्म डिवीजन परिसर, पेडर रोड, दक्षिण मुंबई में नए अनुभव के लिए साथ मिलकर पहुंचें। छात्रों और मीडिया के लिए, स्क्रीनिंग मुफ़्त है। फिल्म प्रभाग में आने वाले अन्य लोगों के लिए, केवल 300 रुपये का मामूली पंजीकरण शुल्क पूरे कार्यक्रम के लिए https://miff.in/ पर अदा करें और इस शानदार आयोजन का आनंद लें।

फिल्मों की ऑनलाइन स्क्रीनिंग सभी के लिए बिल्कुल मुफ्त है।

Registration Link for Students:
https://miff.in/delegate2022/?cat=c3R1ZGVudF9kZWxlZ2F0ZQ==
Registration Link for Media:
https://miff.in/delegate2022/?cat=bWVkaWE=
Registration Link for Others:
https://miff.in/delegate2022/?cat=ZGVsZWdhdGU=

मनोरंजन या कुछ खाने की चिंता बिल्कुल न करें क्योंकि आपको तुंगा, शालीमार, अमची मुंबई, मेधा किचन, चेतन फ़ूड के स्टालों पर व्यंजनों का और कोक के पेय का स्वाद मिलेगा।

तो मन भी भरेगा और पेट भी!

इसके अलावा, आपको प्रसिद्ध वन्यजीव फिल्म निर्माता नल्लामुथु, ऑस्कर विजेता और प्रसिद्ध साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी, लेखक और गीतकार प्रसून जोशी जैसे दिग्गजों तथा कई अन्य लोगों के साथ जीवंत बातचीत का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा।

प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों की सूची और समय के लिए एमआईएफएफ वेबसाइट की  'स्क्रीनिंग' पर जानकारी प्राप्त करें। 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2022-05-28at12.14.42PM83FG.jpeg

तो कौन-कौन आ रहे हैं @ #MIFF2022 में?

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Picture1Q2TT.jpg

आप हमें बाद में भी धन्यवाद दे सकते हैं!

***

एमजी/एएम/जेके                  



(Release ID: 1829176) Visitor Counter : 124


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Bengali