संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डाक विभाग ने जीईएम और सीएससी के साथ साझेदारी की


सार्वजनिक खरीद में आखिरी छोर के सरकारी खरीदारों, विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं तक पहुंच, लामबंदी और क्षमता निर्माण के प्रयास

सरकारी खरीदारों, विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं को भारत के सुदूरवर्ती हिस्सों में स्थित डाकघरों के माध्यम से जीईएम पर संचालन सेवाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा

डाक विभाग के 1.3 लाख से अधिक सीएससी आउटलेट जीईएम पर विक्रेताओं को शामिल करने की सुविधा प्रदान करेंगे

Posted On: 18 MAY 2022 4:49PM by PIB Delhi

डाक विभाग ने सार्वजनिक खरीद में आखिरी छोर के सरकारी खरीदारों, विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं तक सक्रिय सहयोग, पहुंच, लामबंदी और क्षमता निर्माण के लिए सरकारी ई-मार्केटप्लेस [जीईएम] और सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड [सीएससी-एसपीवी] के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौता ज्ञापन पर जीईएम के सीईओ, श्री पीके सिंह, सीएससी-एसपीवी के सीईओ श्री संजय कुमार राकेश और पार्सल निदेशालय, डाक विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री अजय कुमार रॉय ने 18 मई 2022 को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए।

 

wps1 

 

समझौता ज्ञापन की कल्पना 05 मई 2022 को जीईएम और भारतीय डाक के सफल एकीकरण के बाद की गई थी। इस एकीकरण के साथ, अब सभी सरकारी खरीदारों, विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं के लिए भारत के सुदूरवर्ती इलाकों में भारतीय डाक कार्यालय के माध्यम से जीईएम पर लॉजिस्टिक सेवाओं और सुविधाओं का लाभ उठाना संभव है। इसके अलावा, डाक विभाग के 1.3 लाख से अधिक सीएससी आउटलेट विक्रेताओं को जीईएम पर शामिल करने की सुविधा प्रदान करेंगे।

डाक विभाग और जीईएम के बीच यह गठजोड़ विक्रेताओं को जीईएम पोर्टल पर अपने प्रोफाइल पेज से सामान उठाने, बुकिंग, ट्रांसमिशन और डिलीवरी की डाक विभाग सेवाओं का विकल्प चुनने में सक्षम करेगा। डाक विभाग ने एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (एपीआई) के माध्यम से अपने सभी ग्राहकों के साथ डेटा के सुचारू आदान-प्रदान का इस्‍तेमाल किया है। जीईएम और डाक विभाग के बीच साझेदारी में डाक विभाग प्रणाली में विक्रेता पंजीकरण के लिए डाक विभाग और जीईएम प्रणाली के एकीकरण, पिनकोड सत्यापन, टैरिफ गणना, पिकअप, बुकिंग, बारकोड जनरेशन, लेबल जनरेशन, इन-ट्रांजिट शिपमेंट को रद्द करना और ट्रैकिंग शामिल है।

डाक विभाग शिपमेंट पैकेजिंग नीति के अनुसार विभिन्न डाक उत्पादों और सेवाओं की पेशकश तथा खेप की पैकेजिंग के संबंध में 6000+ सीएससी का मार्गदर्शन और प्रशिक्षण भी देगा।

समारोह में बोलते हुए, डाक सेवाओं के महानिदेशक श्री आलोक शर्मा ने कहा कि "जीईएम और सीएससी-एसपीवी के साथ नई साझेदारी भारतीय डाक को जीईएम पोर्टल पर विक्रेताओं के लिए पसंदीदा लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता के रूप में प्रेरित करेगी, जिससे 1.5 लाख से अधिक भारतीय डाकघरों में अंतिम छोर तक वारस्‍‍तविक सम्‍‍पर्क के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली सेवा और ई-कॉमर्स लाभों की तेज डिलीवरी सुनिश्चित होगी।”

समझौता ज्ञापन सरकार की "वोकल फॉर लोकल" और "मेक इन इंडिया" पहल के माध्यम से स्थानीय मूल्य-श्रृंखला को बढ़ावा देगा, जिससे "आत्मनिर्भर भारत" सुनिश्चित करने के उद्देश्य को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

*******

एमजी/एएम/केपी/वाईबी
 


(Release ID: 1827449) Visitor Counter : 173