भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने ओएफबी टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एसएमडब्ल्यू इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में बहुसंख्यक हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी
प्रविष्टि तिथि:
19 MAY 2022 11:56AM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ओएफबी टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एसएमडब्ल्यू इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में बहुसंख्यक हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
प्रस्तावित संयोजन, ओएफबी टेक प्राइवेट लिमिटेड (ओएफबी टेक) द्वारा एसएमडब्ल्यू इस्पात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमडब्ल्यू इस्पात) में बहुसंख्यक हिस्सेदारी के अधिग्रहण की परिकल्पना करता है।
ओएफबी टेक, एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो अपने ऑनलाइन या ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से व्यवसायों के बीच लेनदेन की सुविधा के लिए इस्पात, अलौह धातुओं, औद्योगिक रसायनों और पेट्रोलियम उप-उत्पाद, कृषि-वस्तुओं जैसे थोक कच्चे माल का थोक कारोबार करती है।
एसएमडब्ल्यू इस्पात, एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो टीएमटी स्टील बार और स्टील बिलेट जैसे उत्पादों के निर्माण का व्यवसाय करती है।
सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।
****
एमजी/एएम/जेके/सीएस
(रिलीज़ आईडी: 1826676)
आगंतुक पटल : 390