युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने साई-पटियाला में दो नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कहा कि 61वें स्थापना दिवस पर ये प्रोजेक्ट एथलीटों के लिए उपहार हैं

Posted On: 07 MAY 2022 8:18PM by PIB Delhi

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान-पटियाला (एनएसएनआईएस) के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर, केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज संस्थान में दो नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001A3ET.jpg

 

ये परियोजनाएं एनएसएनआईएस पटियाला को और बेहतर बनाने के लिए जरूरी विकास कार्यों का हिस्सा हैं और सरकार तीन साल में 150 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने जा रही है।

पहली परियोजना राष्ट्रीय खेल कोचिंग केंद्र की स्थापना से जुड़ी है, जिसमें आधुनिक खेल विज्ञान प्रयोगशाला और डिप्लोमा धारकों की शिक्षा के लिए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग हॉल भी शामिल है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0025T0N.jpg

 

नए बुनियादी ढांचे में एक इनडोर तीन लेन का ट्रैक और एथलीटों के लिए एक पुनर्वास और रिकवरी जिम शामिल है। स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग हॉल में एक बार में 150 एथलीटों को समायोजित करने की क्षमता है और यह देश में अपनी तरह की सबसे बड़ी सुविधाओं में से एक होगा।

दूसरी परियोजना पूर्ण रूप से वातानुकूलित रसोईघर और 'फूड कोर्ट' के निर्माण की है, जिसमें 400 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी। मॉड्यूलर किचन में एक साथ 2000 लोगों का खाना बनाया जा सकेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003TBQA.jpg

 

तीसरी परियोजना के तहत परिसर में 450 लोगों के लिए छात्रावास की क्षमता बढ़ाना है और इसके लिए दो नए छात्रावास बनेंगे।

परियोजनाओं के महत्व के बारे में बात करते हुए, श्री ठाकुर ने कहा, 'एनएसएनआईएस पटियाला भारत का प्रमुख खेल संस्थान है और इसके 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर ये परियोजनाएं एथलीटों के लिए एक उपहार हैं।' अच्छा, स्वास्थ्य के लिए हितकर आहार और रिहैब और रिकवरी हर एथलीट की बुनियादी जरूरतें हैं और इसलिए यह महसूस किया गया कि इन दोनों परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना चाहिए। दोनों परियोजनाएं 2022-23 के लिए तैयार की गई 13 बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं में से हैं। 2014 से 2021 तक 23 परियोजनाएं शुरू की गईं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि एथलीटों के पास वे सभी सुविधाएं हों जो उनके अच्छी तरह से प्रशिक्षित होने और अपने खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए आवश्यक हैं। केंद्रीय खेल मंत्री ने 268 एकड़ में फैले परिसर के अलग-अलग हिस्सों का भी दौरा किया और अनौपचारिक बातचीत के लिए एथलीटों, कोचों और अधिकारियों से मिले।

****

एमजी/एएम/एएस


(Release ID: 1823760) Visitor Counter : 158


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi