इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल बेंगलुरू में ‘सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन 2022’ का उद्घाटन करेंगे  

 
‘सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन 2022’ भारत को एक इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर नवाचार हब बनाने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने में एक बड़ा कदम साबित होगा: राजीव चंद्रशेखर
  
तीन दिवसीय सम्‍मेलन की थीम है ‘भारत में सेमीकंडक्टर परिवेश को अनुकूल बनाना’, यह देश-विदेश के सेमीकंडक्टर उद्योग के सर्वश्रेष्ठ दिग्‍गजों को एक मंच पर लाएगी

सम्मेलन में इस उद्योग की वैश्विक हस्तियों, शिक्षाविदों, स्टार्टअप्स, और अनुसंधान संगठनों की भागीदारी होगी

यह सम्मेलन विशेष रूपरेखा और सेमीकंडक्टर रणनीति बनाने में मददगार साबि‍त होगा; भारत में इसके विकास को संभव करने, नई गति देने और सुदृढ़ करने के लिए हितधारकों के साथ संवाद शुरू होगा

Posted On: 28 APR 2022 5:51PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 अप्रैल से 1 मई, 2022 तक आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन की परिकल्‍पना भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर हब बनाने और यहां चिप डिजाइन एवं विनिर्माण का अनुकूल परिवेश बनाने की महत्वाकांक्षा को पूरा करने की दिशा में काम शुरू करने के लिए एक लॉन्च पैड के रूप में की गई है। उद्योग संघों, अनुसंधान संगठनों, शिक्षा और उद्योग जगत के जाने-माने दिग्‍गज इस सम्‍मेलन के दौरान इस क्षेत्र में उपलब्‍ध अवसरों, चुनौतियों और अभिनव समाधानों को स्पष्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जिससे भारत में सेमीकंडक्टर परिवेश के विकास में तेजी लाने में काफी मदद मिलेगी।   

सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन 2022 के लिए एजेंडा

इस सम्मेलन का आयोजन श्री अश्विनी वैष्णव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, रेल व संचार मंत्री और श्री राजीव चंद्रशेखर, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास व उद्यमिता राज्य मंत्री के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस सम्मेलन के तीनों दिनों के दौरान चर्चाएं नीति, प्रतिभा एवं सरकार की भूमिका और इस सेक्‍टर के विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने के प्रयासों पर केंद्रित होंगी।

इस प्रमुख सम्मेलन का आयोजन भारत सेमीकंडक्टर मिशन को साकार करने और भारत की आकांक्षाओं से पूरी दुनिया को अवगत कराने की दिशा में पहला कदम है। यह सम्मेलन वर्तमान क्षमताओं, प्रौद्योगिकी संबंधी रुझानों, अनुसंधान एवं विकास में निवेश, भारत में वर्तमान व भावी बाजार अवसरों और वैश्विक स्तर पर उत्‍पन्‍न हो सकने वाली अपार संभावनाओं और प्रभाव को दर्शाने में मदद करेगा।

सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन 2022 के लिए गठित संचालन समिति में अनेक स्टार्टअप्स, शिक्षाविद और इस उद्योग की वैश्विक हस्तियां शामिल हैं जो भारत के सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण की महत्वाकांक्षाओं को नई गति प्रदान करने के लिए सरकार के सहयोगात्मक दृष्टिकोण को दर्शाती है। यह सम्मेलन भारत की उस सेमीकंडक्टर रणनीति और नीति के औपचारिक लॉन्च पैड की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा, जिसमें भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण के लिए एक वैश्विक हब बनाने की परिकल्पना की गई है। भारत में सेमीकंडक्टर परिवेश को अनुकूल बनानाथीम के साथ सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन 2022 में भारत को दुनिया के सेमीकंडक्टर मानचित्र पर उचित स्‍थान दिलाने और देश में एक जीवंत सेमीकंडक्टर डिजाइन एवं विनिर्माण परिवेश सुनिश्चित करने के लिए एक रोडमैप बनाने की परिकल्पना की गई है।

इस अद्वितीय वैश्विक सेमीकंडक्टर सम्मेलन में विभिन्‍न स्टार्टअप्‍स के नवाचार, शैक्षणिक संस्थानों द्वारा शुरू की गई प्रमुख परियोजनाओं, सरकार द्वारा फि‍लहाल चलाए जा रहे माइक्रोप्रोसेसर कार्यक्रमों और विभिन्‍न उद्यमों एवं सरकार दोनों के ही द्वारा इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास करने की अद्भुत बौद्धिक क्षमता को दर्शाया जाएगा।

इस सम्मेलन में न केवल प्रमुख सरकारी प्रतिनिधियों,  बल्कि इस उद्योग, शिक्षा जगत और अनुसंधान संस्थानों के वैश्विक विशेषज्ञों की भी सक्रिय भागीदारी होगी जिनमें अनेक प्रख्‍यात नाम जैसे कि इंडो-यूएस वेंचर पार्टनर्स के संस्थापक - विनोद धामसंजय मेहरोत्रा, प्रेसीडेंट एवं सीईओ, माइक्रोन टेक्नोलॉजी, रणधीर ठाकुर, प्रेसीडेंट, इंटेल फाउंड्री सर्विसेज, इंटेल; और निवृति राय, कंट्री हेड, इंटेल इंडिया शामिल हैं।

   हैशटैग:  #SemiconIndia #SemiconIndia2022

ट्विटर अकाउंट: @SemiconIndia

मीडिया संपर्क के लिए:

मुनमुन बर्धन | 96201 30737 | munmun.bardhan@perfectrelations.com

मेघना नियोगी  | 62994 04815 | meghna.neogy@perfectrelations.com

 

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/सीएस                                          



(Release ID: 1821086) Visitor Counter : 240


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Kannada