वित्‍त मंत्रालय

वर्ष 2021-22 में केंद्रीय बजट के अनुमान से 5 लाख करोड़ रुपये अधिक रहा है कुल कर राजस्व  

Posted On: 08 APR 2022 3:55PM by PIB Delhi

वित्‍त वर्ष 2021-22 के केंद्रीय बजट में कुल कर राजस्व 19 लाख करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान के मुकाबले 22.17 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था, जो 17% की वृद्धि दर्शाता था। केंद्रीय बजट 1 फरवरी, 2021 को उस समय पेश किया गया था जब भारत में तो कोविड की पहली लहर कमजोर पड़ गई थी, लेकिन शेष विश्‍व एक के बाद एक लगातार इसकी कई लहरों से जूझ रहा था।

22.17 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय बजट अनुमान के मुकाबले वास्तविक-पूर्व आंकड़ों के अनुसार कुल राजस्व संग्रह 27.07 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो बजट अनुमान से लगभग 5 लाख करोड़ रुपये अधिक है। यह पिछले वर्ष के 20.27 लाख करोड़ रुपये के राजस्व संग्रह की तुलना में 34% अधिक है जो प्रत्यक्ष करों के संग्रह में 49% की जोरदार वृद्धि और अप्रत्यक्ष करों के संग्रह में 20% की बढ़ोतरी की बदौलत संभव हो पाया है। इस हद तक राजस्व वृद्धि कोविड की एक के बाद एक लगातार कई लहरों के बाद तेजी से आर्थिक रिकवरी होने से ही संभव हो पाई है जिसमें भारत सरकार द्वारा चलाया गया दुनिया का एक सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम काफी सहायक रहा है। इससे देश की अर्थव्यवस्था में काफी मजबूत आर्थिक रिकवरी होने का भी संकेत मिलता है। कराधान में बेहतर अनुपालन प्रयासों का भी इसमें अच्‍छा योगदान रहा। प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के जरिए व्‍यापक रूप से कर अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों के संग्रह के लिए कर प्रशासन द्वारा विभिन्‍न तरह के ठोस प्रयास किए गए।

वित्‍त वर्ष 2021-22 में कर-जीडीपी अनुपात 11.7% रहा है, जो अब तक का सर्वाधिक है। इस दौरान प्रत्यक्ष कर-जीडीपी अनुपात 6.1% और अप्रत्यक्ष कर-जीडीपी अनुपात 5.6% रहा है। कर उछाल (जिससे यह पता चलता है कि जीडीपी में वृद्धि की तुलना में कर राजस्व में कितनी वृद्धि दर्ज की गई है) का आंकड़ा काफी उत्‍साहवर्धक 1.9 रहा है, जो प्रत्यक्ष करों के मामले में 2.8 और अप्रत्यक्ष करों के मामले में 1.1 है। प्रत्यक्ष करों और अप्रत्यक्ष करों का अनुपात वर्ष 2020-21 के 0.9 से बढ़कर वर्ष 2021-22 में फि‍र से 1.1 हो गया।

वर्ष 2021-22 के दौरान सकल कॉरपोरेट कर का संग्रह पिछले साल के 6.5 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 8.6 लाख करोड़ रुपये रहा, जो यह दर्शाता है कि कम टैक्‍स दरों और बिना किसी छूट वाली नई सरल कर व्यवस्था का प्रदर्शन उम्‍मीद के अनुरूप ही रहा है। वर्ष 2021-22 के दौरान आयकर विभाग ने 2.24 लाख करोड़ रुपये की राशि रिफंड की। पिछले दो वर्षों के दौरान रिफंड के बैकलॉग को दूर करने का प्रयास किया गया है, ताकि कारोबारियों के पास तरलता या नकदी सुनिश्चित की जा सके। वर्ष के दौरान 2.4 करोड़ रिफंड जारी किए गए, जिनमें वर्ष 2021-22 से संबंधित 2.01 करोड़ रिफंड शामिल थे, जिसके लिए 31 मार्च 2021 तक रिटर्न दाखिल किए गए थे।

यह इसलिए संभव हो पाया है क्‍योंकि समस्‍त रिटर्न की प्रोसेसिंग बड़ी तेजी से की गई। वर्ष 2021-22 के दौरान 22.4% रिटर्न की प्रोसेसिंग तो ठीक उसी दिन कर दी गई और लगभग 75% रिटर्न की प्रोसेसिंग एक महीने से भी कम समय में कर दी गई। वर्ष 2021-22 के दौरान रिटर्न की प्रोसेसिंग में औसतन 26 दिन लगे। पिछले साल के 6.97 करोड़ की तुलना में वर्ष 2021-22 के दौरान  7.14 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए।

जहां तक अप्रत्यक्ष करों के संग्रह का सवाल हैकोविड-19 महामारी की दो लहरों के बावजूद वर्ष 2021-22 के दौरान जीएसटी के संग्रह में उल्‍लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। सीजीएसटी राजस्व पिछले साल के 4.6 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2021-22 में 5.9 लाख करोड़ रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया। औसत मासिक सकल जीएसटी राजस्व वर्ष 2020-21 के 94,734 करोड़ रुपये और वर्ष 2019-20 के 1.01 लाख करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2021-22 में 1.23 लाख करोड़ रुपये आंका गया।

इससे भी अर्थव्यवस्था में मजबूत रिकवरी होने का संकेत मिलता है। कर अनुपालन बढ़ाने के लिए किए गए विभिन्न उपाय भी इसमें काफी मददगार रहे हैं। जीएसटीआर-3बी की फाइलिंग (महीने के आखिर तक दाखिल किए गए पिछले महीने के कुल रिटर्न का प्रतिशत) सितंबर 2020 के 74 फीसदी से बढ़कर फरवरी 2022 में 87 फीसदी हो गई है। जीएसटीआर-1 की फाइलिंग सितंबर 2020 के 54 फीसदी से काफी बढ़कर फरवरी 2022 में 82 फीसदी हो गई है। इससे यह भी पता चलता है कि जीएसटीआर-3बी की फाइलिंग और जीएसटीआर-1 की फाइलिंग के बीच का अंतर अब पूरी तरह से समाप्त होने की ओर अग्रसर हो गया है। इससे यह पता चलता है कि जीएसटी व्‍यवस्‍था से जीएसटी में चालान (इनवॉयस)-आधारित चलन काफी बढ़ गया है। इससे न केवल जीएसटी राजस्व काफी हद तक बढ़ गया है, बल्कि अर्थव्यवस्था के समग्र औपचारिकरण में भी काफी मदद मिल रही है।   

आर्थिक रिकवरी के वास्‍तविक स्तर को हर महीने सृजित होने वाले समस्‍त ई-वे बिल के कुल मूल्य के आधार पर भी आंका जा सकता है, जो जनवरी 2021 के 16.9 लाख करोड़ रुपये से काफी बढ़कर मार्च 2022 में 25.7 लाख करोड़ रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया है।

वर्ष 2021-22 के दौरान सीमा शुल्क के संग्रह में 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले दो वर्षों के दौरान सरकार ने व्यापक परामर्श करके और आम जनता से मिले सुझावों पर गौर करते हुए सीमा शुल्क दरों की संरचना की व्यापक समीक्षा की है एवं इसका युक्तिकरण किया है और विभिन्न छूटों को युक्तिसंगत बनाया है और टैरिफ संरचना को सरल बनाया है।

यह उम्मीद की जा रही है कि अर्थव्यवस्था के साथ-साथ सरकार के कुल कर राजस्व के संग्रह में बेहतरी का रुझान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/वाईबी                                       

 



(Release ID: 1815063) Visitor Counter : 2619


Read this release in: Telugu , Manipuri , English , Urdu