रक्षा मंत्रालय
थल सेना प्रमुख सिंगापुर के दौरे पर रवाना
Posted On:
03 APR 2022 5:00PM by PIB Delhi
थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल एमएम नरवणे 04 से 06 अप्रैल 2022 तक सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुए हैं। यात्रा के दौरान, वह देश के वरिष्ठ सैन्य और नागरिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।
जनरल नरवणे 04 अप्रैल 2022 को क्रांजी युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे। सेना प्रमुख का रक्षा मंत्री, सिंगापुर सेना प्रमुख और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है, जहां वह भारत-सिंगापुर रक्षा संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
सीओएएस इन्फैंट्री गनरी टैक्टिकल सिमुलेशन एंड वारगेम सेंटर, रीजनल एचएडीआर कोऑर्डिनेशन सेंटर, इंफो फ्यूजन सेंटर और चांगी नेवल बेस का भी दौरा करेंगे।
***
एमजी/एएम/एसकेजे/एमएस
(Release ID: 1812986)
Visitor Counter : 534