ग्रामीण विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत परियोजना उन्नति के 75 प्रशिक्षित उम्मीदवारों को सम्मानित करेंगे

Posted On: 23 MAR 2022 3:54PM by PIB Delhi

केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, श्री गिरिराज सिंह 24 मार्च 2022 को नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत परियोजना उन्नति के 75 प्रशिक्षित उम्मीदवारों को आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और श्री फग्गन सिंह कुलस्ते और पंचायती राज राज्य मंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल भी सचिव (ग्रामीण विकास) श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा और संयुक्त सचिव (महात्मा गांधी नरेगा) श्री रोहित कुमार के साथ उपस्थित रहेंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001SP3P.jpg

प्रशिक्षित उम्मीदवार इस बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे कि कैसे परियोजना उन्नति प्रशिक्षण ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए और उन्हें अपना जीवन जीने का एक नया स्थायी आजीविका का अवसर दिया।

मंत्री महोदय परियोजना उन्नति के 75 प्रशिक्षित उम्मीदवारों के साथ-साथ, उन राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के आरएसईटीआई से जुड़े बैंकरों को भी सम्मानित करेंगे, जिन्होंने परियोजना उन्नति के उम्मीदवारों के प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने में योगदान दिया है और उन्हें कमाई का एक नया कुशल माध्यम उपलब्ध कराया है।

परियोजना 'उन्नति', एक कौशल परियोजना के रूप में महात्मा गांधी नरेगा लाभार्थियों के कौशल ज्ञान को उन्नत करने और उनकी आजीविका में सुधार करने का उद्देश्य रखती है, ताकि वे वर्तमान आंशिक रोजगार से पूर्णकालिक रोजगार की ओर बढ़ सकें और इसलिए महात्मा गांधी नरेगा पर उनकी निर्भरता कम हो सके।

यह परियोजना या तो स्वरोजगार या मजदूरी रोजगार के लिए कौशल प्रदान करके जरूरतमंद महात्मा गांधी नरेगा लाभार्थियों की आजीविका में सुधार कर रही है। परियोजना उन्नति के अंतर्गत अब तक कुल 18,166 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है।

यह परियोजना एक परिवार के एक वयस्क सदस्य (18-45 वर्ष की आयु के) के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए है, जिसने परियोजना शुरू होने के वर्ष से पिछले वित्तीय वर्ष में महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत 100 दिन का काम पूरा कर लिया है। जिस परिवार से, प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है, उन्हें महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत 100 दिनों का रोजगार प्रदान करना जारी है।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को परियोजना के प्रावधानों के अनुसार संबंधित राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश में प्रचलित मजदूरी दर के अनुसार अधिकतम 100 दिनों की अवधि के लिए और प्रति परिवार एक कार्यक्रम के लिए दिहाड़ी का भुगतान किया जाता है। वेतन हानि मुआवजे के रूप में वजीफे के लिए पूरा खर्च, पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

26 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में तीन वर्ष की अवधि में इस परियोजना के अंतर्गत कुल 2,00,000 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। परियोजना उन्नति के अंतर्गत अब तक कुल 18,166 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

*****

एमजी/एएम/एमकेएस/एसएस


(Release ID: 1808788) Visitor Counter : 5322


Read this release in: English , Punjabi , Gujarati