नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पुणे हवाई अड्डे को अधिक क्षमता के साथ नया टर्मिनल भवन मिलेगा


नया टर्मिनल वर्तमान टर्मिनल से जुड़ा होगा, इसका कुल क्षेत्र 7,50,000 वर्ग फीट होगा और प्रति वर्ष 16 एमपीपीए प्रबंधन क्षमता होगी

Posted On: 16 MAR 2022 12:46PM by PIB Delhi

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के पुणे हवाई अड्डे पर अधिक क्षमता और विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ नया एकीकृत टर्मिनल भवन बनाया जा रहा है। इससे व्यस्त समय में भीड़-भाड़ में कमी आएगी। एएआई 475 करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल बिल्डिंग बना रहा है। बिल्डिंग का 55 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है और निर्माण कार्य अगस्त, 2023 तक पूरा हो जाएगा।

वर्तमान टर्मिनल बिल्डिंग का कुल क्षेत्र 22,300 वर्ग मीटर है और यह टर्मिनल बिल्डिंग प्रति वर्ष 7 मिलियन एमपीपीए का प्रबंधन करता है। एएआई 5,00,000 वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र में आत्याधुनिक नया टर्मिनल बना रहा है। नया टर्मिनल वर्तमान टर्मिनल से जुड़ा होगा और इसका कुल क्षेत्र 7,50,000 वर्ग फीट होगा और 16 एमपीपीए यात्रियों का प्रबंधन करेगा।

शानदार नया एकीकृत टर्मिनल भवन (पुराना भवन सहित) केन्द्रीय रूप से वातानूकुलित होगा और इसमें 10 पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, 72 चेक-इन काउंटर तथा इन लाइन बैगेज हेंडलिंग प्रणाली होगी। नया भवन 4 स्टार गृह रेटिंग के साथ ऊर्जा सक्षम भवन होगा। यात्रियों के जल-पान/मनोरंजन के लिए खाद्य और पेय पदार्थों तथा रिटेल आउटलेट के लिए 36,000 वर्ग फीट स्थान सुरक्षित रखा गया है। वर्तमान भवन के सिटी साइड में विशाल मंडप होगा और बिल्डिंग सिटी साइड से शानदार दिखेगी।

नए टर्मिनल बिल्डिंग के लिए परियोजना का मजबूत लक्ष्य पुराने तथा नए के बीच एकता और निरंतरता के लिए खोज है। 360 मीटर की लंबाई में फैला बरामदा अग्र भाग से जुड़ा होगा और यह यात्रियों को गर्मी और बरसात से न केवल सुरक्षित रखेगा, बल्कि इसमें पुणे तथा महाराष्ट्र की समृद्ध, सामाजिक-ऐतिहासिक तथा कलात्मक संस्कृति दिखाई जाएगी। विशाल बरामदे के नीचे सार्वजनिक क्षेत्र में सुंदर मराठा मेहराब तथा स्थानीय काले पत्थर की फिनिश के साथ सजाए गए स्तंभ होंगे, जो महराष्ट्र के आस-पास की अधिकतर विरासत संरचनाओं में देखा जाता है। आगे के प्रांगण में उद्यान पुणे के सर्वाधिक चिन्हित लैंडमार्क- शनिवार वाडा गार्डन से प्रेरित है।

पार्किंग के समस्या के स्थायी समाधान के लिए मल्टीलेवल कार पार्क (ग्राउंड+तीन मंजिल तथा दो बेसमेंट फ्लोर) 120 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है और इसके जुलाई, 2022 तक चालू हो जाने की संभावना है। मल्टीलेवल कार पार्किंग में 1024 कारों की पार्किंग क्षमता होगी और स्काई ब्रिज के साथ यह वर्तमान बिल्डिंग के प्रस्थान क्षेत्र से जुड़ा होगा। इसमें सीढ़ी, स्केलेटर, एलिवेटरों का प्रावधान होगा।

माननीय प्रधानमंत्री ने हाल में पुणे शहर के लिए आधुनिक संरचना और परिवहन सुविधाओं के महत्व को रेखांकित किया है। शिक्षा, अनुसंधान और विकास, आईटी तथा ऑटोमोबिल के क्षेत्र में पुणे की अपनी पहचान है। पुणे हवाई अड्डे का नया टर्मिनल भवन पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अंतर्गत अवसंरचनामुखी विकास के उनके विज़न में जुड़ेगा।

कार्य स्थल पर टर्मिनल बिल्डिंग की स्थिति

 

 

कार्य स्थल पर टर्मिनल बिल्डिंग की स्थिति

 

 

कार्य स्थल पर एमएलसीपी की स्थिति

 

 

 

संभावित डिजाइन - नया एकीकृत टर्मिनल भवन (इलीवेशन - सिटी साइड का दृश्य)

 

 

संभावित डिजाइन - नया एकीकृत टर्मिनल भवन (इलीवेशन - एयर साइड दृश्य)

 

 

***

एमजी/एएम/एजी/डीके


(Release ID: 1806524) Visitor Counter : 394


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil