उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

सोया उत्पाद निर्माताओं को मानक चिह्न (आईएसआई मार्क) के उपयोग हेतु भारतीय मानक ब्यूरो प्रमाणन प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है


भारतीय मानक ब्यूरो- बीआईएस ने सोया उत्पादों के लिए सात भारतीय मानक जारी किए हैं

Posted On: 10 MAR 2022 6:05PM by PIB Delhi

भारतीय मानक ब्यूरो- बीआईएस ने 9 मार्च 2022 को 'सोया उत्पादों के लिए भारतीय मानक' पर जागरूकता एवं कार्यान्वयन वेबिनार का आयोजन किया। आम लोगों में स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता के साथ, सोयाबीन के उपयोग को प्राकृतिक वनस्पति प्रोटीन (जिसे सोया बड़ी या सोया नगेट्स के रूप में जाना जाता है) जैसे सोया दूध, टोफू, सोया दही, आदि के तौर पर स्वीकृति मिल रही है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00136JA.jpg

इन सोया उत्पादों की गुणवत्ता और शुद्धता को बनाए रखने के लिए भौतिक, रासायनिक तथा सूक्ष्म जीव विज्ञानी मापदंडों एवं उनकी परीक्षण विधियों को मानकीकृत किया जाता है। सोया उत्पादों पर भारतीय मानकों के कार्यान्वयन और प्रमाणन से सोया उत्पादों को स्वदेशी आहार के लिए एकीकृत करने में मदद मिलेगी। इसी प्रकार से सोया उत्पादों की बढ़ी हुई गुणवत्ता एवं शुद्धता से उत्पादक को बेहतर कीमतों का आदेश देने से लाभ होगा और अंतिम उपभोक्ताओं को समग्र सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने वाले सुरक्षित उत्पाद प्राप्त होंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002YY44.jpg

वेबिनार में सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सोया उत्पादों पर वर्तमान भारतीय मानकों और आने वाले समय में नए मानकों से संबंधित जानकारी साझा की गई, जिसमें निर्धारित की गई महत्वपूर्ण आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला गया। निर्माताओं को अपने उत्पादों पर मानक चिह्न (आईएसआई मार्क) के उपयोग के लिए बीआईएस प्रमाणन लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बीआईएस अनुरूपता मूल्यांकन योजना और लाइसेंस प्राप्त करने के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003GGCK.jpg

बीआईएस ने सोया उत्पादों के लिए सात भारतीय मानक जारी किए हैं, जो नीचे सूचीबद्ध हैं:

i.   आईएस 7835 : 2013 - खाद्य माध्यम - मोटा सोया आटा - विस्तारपूर्वक व्याख्या (पहला संशोधन)

ii. आईएस 7836: 2013 - खाद्य कम वसा वाला सोया आटा — विस्तारपूर्वक व्याख्या (पहला संशोधन) 

iii. आईएस 7837 : 2013 - खाद्य पूर्ण - वसा सोया आटा - विस्तारपूर्वक व्याख्या (पहला संशोधन)

iv. आईएस 16489: 2018 - सोया दूध (गैर-डेयरी उत्पाद) — विस्तारपूर्वक व्याख्या

v.   आईएस 17651: 2021 - सोया नट्स — विस्तारपूर्वक व्याख्या

vi. आईएस 17652: 2021 - सोया मक्खन — विस्तारपूर्वक व्याख्या

vii. आईएस 17673: 2021 - सोया अमरखंड — विस्तारपूर्वक व्याख्या

बीआईएस नए उत्पादों को शामिल करने वाले सोया उत्पादों के लिए नए भारतीय मानक विकसित करने की प्रक्रिया में है, जिसके लिए आईसीएआर - केंद्रीय कृषि इंजीनियरिंग संस्थान, भोपाल से सहयोग का अनुरोध किया गया है। प्रतिभागियों को मसौदा मानकों पर टिप्पणी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, खास तौर पर जब वे सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए आमंत्रित हों।

दस्तावेज संख्या एफएडी 16 (19026) सी - ड्राफ्ट भारतीय मानक सोया दही - विस्तारपूर्वक व्याख्या

1.   दस्तावेज संख्या एफएडी 16 (19046) सी - ड्राफ्ट भारतीय मानक सोया बड़ी - विस्तारपूर्वक व्याख्या

2.   सोया आधारित एक्सट्रूडेड स्नैक्स - विस्तारपूर्वक व्याख्या

3.   सोया चक्का और सोया श्रीखंड - विस्तारपूर्वक व्याख्या

4.   सोया मफिन - विस्तारपूर्वक व्याख्या

5.   सोया सत्तू - विस्तारपूर्वक व्याख्या

6.   सोया बिस्कुट - विस्तारपूर्वक व्याख्या

7.   टोफू (सोया पनीर) - विस्तारपूर्वक व्याख्या

***

एमजी/एएम/एनके/एसएस



(Release ID: 1804873) Visitor Counter : 284


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil