युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय

अनुभवी पैरालम्पियन देवेंद्र झाझरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ‘चैंपियन से मिलिए’ पहल के तहत राजस्थान के स्कूल का भ्रमण किया, इस कार्य में योगदान के लिए साथी ओलम्पियन और पैरालम्पियनों की प्रशंसा की

Posted On: 07 MAR 2022 7:24PM by PIB Delhi

भारत के अनुभवी पैरालम्पियन और पैरालम्पिक खेलों में तीन बार के पदक विजेता (2 स्वर्ण, 1 रजत) देवेंद्र झाझरिया ने चुरु के परख राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का भ्रमण किया और टोक्यो ओलंपियंस और पैरालम्पियंस के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के ‘चैंपियनों से मिलिए’ स्कूल भ्रमण अभियान को आगे बढ़ाया।

 

 

 

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 'चैम्पियन से मिलिए' पहल में ‘संतुलित आहार’ और स्वास्थ्य के लिए प्रेरणा देने के प्रयास में टोक्यो के नायक भारत के हर राज्य में स्कूली छात्र-छात्रों के साथ संवाद कर रहे हैं। नीरज चोपड़ा और बजरंग पुनिया जैसे खिलाड़ी पहले ही क्रमशः गुजरात और हरियाणा में हुए कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं, वहीं पैरालम्पिक पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु भी तमिलनाडु में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अन्य एथलीट भी अभी तक इस पहल का हिस्सा बन चुके हैं।

 

 

सोमवार को, देवेंद्र ने देश में इतने व्यापक स्तर पर हो रही इस पहल के महत्व पर बात की, क्योंकि इससे छोटे बच्चों को अच्छी पोषण आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, “मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से राजस्थान में 75 स्कूलों के विद्यार्थियों से मुलाकात का अनुरोध मिलने पर बहुत खुश हूं। विद्यार्थी बेहद ऊर्जावान हैं और हमने विशेषकर स्वास्थ्य और अस्वास्थ्यकर आहार के बारे में कई बातें कीं। मुझे अच्छा लगा कि वे बेहद बातूनी थे और उनको काफी जानकारी थी। वे ऐसा सब कुछ जानने के लिए उत्सुक थे जो उन्हें स्वस्थ रखेगा। उनके जवाब भी बेहद अच्छे थे।”

देवेंद्र ने कहा, “यह संदेश हर घर तक फैलाया जाएगा कि हमें खराब पोषण की आदतों से लड़ना है और स्वास्थ्य को एक जीवनशैली के रूप में अपनाना है। मुझे खुशी है कि मेरे साथी ओलम्पियन और पैरालम्पियंस ने चैंपियनों से मिलिए पहल के तहत इस बड़े उद्देश्य के लिए अपना योगदान कर रहे हैं।”

 

 

देवेंद्र ने संवाद के बाद स्कूली विद्यार्थियों के साथ टेबिल टेनिस के मजेदार खेल में भी हिस्‍सा लिया। उपस्थित स्कूली छात्रों ने अपने स्थानीय नायक से उनकी सभी जीवन शैली की आदतों के बारे में पूछताछ की और देवेंद्र ने खुशी-खुशी उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया। सर्वहित कारिणी पुत्री पाठशाला, चुरु की एक छात्रा लक्ष्मी प्रजापति ने कहा, “देवेंद्र सर के इतने पास आना और उनकी खानपान की आदतों एवं उनकी फिटनेस से जुड़ी दिनचर्या के बारे में जानना अविश्वसनीय था। वह हमारे लिए ज्यादा प्रेरणादायी बन गए हैं और मैंने आज उनसे जुड़े कई नोट डायरी में लिखे।”

*******

एमजी/एएम/एमपी/वाईबी  



(Release ID: 1803720) Visitor Counter : 257


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Telugu