इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह विभिन्न राज्यों के खान एवं उद्योग मंत्रियों के दो-दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 24 FEB 2022 7:07PM by PIB Delhi

केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह 25-26 फरवरी, 2022 के दौरान ओडिशा के कोणार्क में देश के खनिज के मामले में समृद्ध राज्यों के ‘खान एवं उद्योग मंत्रियों के सम्मेलन’ की अध्यक्षता करेंगे। आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान की राज्य सरकारों ने इस सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि की है। इस दो-दिवसीय सम्मेलन को इस्पात और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी संबोधित करेंगे।

भारत सरकार का इस्पात मंत्रालय राज्यों और केंद्र की सरकारों के बीच बेहतर समन्वय और खनन के पट्टों, वर्तमान में चल रही नई खनन परियोजनाओं को पर्यावरण संबंधी मंजूरी, वन संबंधी मंजूरी से संबंधित मामलों पर प्रस्तुति और बातचीत का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ‘खान एवं उद्योग मंत्रियों के सम्मेलन’ की मेजबानी कर रहा है।

व्यापार को सुविधाजनक बनाने में राज्य सरकारों की पूरक भूमिका को ध्यान में रखते हुए, सरकार इस अवसर का उपयोग भाग लेने वाले राज्यों के समक्ष स्पेशलिटी स्टील के लिए 6,322 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को प्रदर्शित करने के लिए करेगी।

इसके अलावा, इस आयोजन के दौरान द्वितीयक इस्पात क्षेत्र (सेकेंडरी स्टील सेक्टर) की चिंताओं को समझने के लिए एक संवाद सत्र का आयोजन किया जाएगा। इस सत्र के दौरान केंद्र और राज्यों के इस्पात, खान एवं उद्योग मंत्रालयों तथा राज्य एवं केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

****

एमजी / एएम / आर /वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1800905) आगंतुक पटल : 422
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Odia , Kannada