रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

स्कूल बैंड ने 25 फरवरी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर उसकी तीसरी वर्षगांठ मनाने के लिए आज से ही अपनी कला का प्रदर्शन शुरू किया

Posted On: 23 FEB 2022 3:16PM by PIB Delhi

स्कूल बैंड ने 23 फरवरी, 2022 से ही नियमित रोटेशन के आधार पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक नई दिल्ली पर अपनी कला का प्रदर्शन शुरू करेंगे। केन्‍द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शिक्षा मंत्रालय और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली (एनसीटी) सरकार के परामर्श से स्कूल बैंड का एक कार्यक्रम तैयार किया है, जो 25 फरवरी, 2022 को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (एनडब्‍ल्‍यूएम) की तीसरी वर्षगांठ मनाने के लिए इस स्‍मारक पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। एनडब्‍ल्‍यूएम पर स्कूल बैंड के कला प्रदर्शन का कार्यक्रम इस प्रकार है:

 

क्र. सं.

स्‍कूल बैंड द्वारा कला प्रदर्शन

स्‍कूल का नाम

दिनांक

समय

1.

23 फरवरी, 2022

1700 बजे

श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, गाजियाबाद

2.

24 फरवरी, 2022

1630 बजे

इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद

3.

25 फरवरी, 2022

1710 बजे

वीएसपीके इंटरनेशनल स्कूल, दिल्‍ली

4.

26 फरवरी, 2022

1630 बजे

द मान स्कूल, दिल्‍ली

5.

27 फरवरी, 2022

1630 बजे

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 25 फरवरी, 2019 को राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक राष्ट्र को समर्पित किया था। इस स्‍मारक की तीसरी वर्षगांठ मनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से इस स्‍मारक में स्कूल बैंड के कला प्रदर्शन का निर्णय लिया। इस पहल का उद्देश्य स्कूल के बच्चों में देशभक्ति, कर्तव्य के प्रति समर्पण, साहस और बलिदान के मूल्यों का समावेश करना तथा विशेष रूप से युवाओं की भागीदारी को बढ़ाना है, ताकि उन्‍हें इस प्रतिष्ठित युद्ध स्मारक से जुड़े विभिन्न पहलुओं का अनुभव हो सके। यह वीर गाथा परियोजना के विजन को आगे बढ़ाती है, जिसे रक्षा और संस्कृति मंत्रालयों द्वारा संयुक्‍त रूप से युद्ध नायकों की वीरता की कहानियों के बारे में बच्चों में जागरूकता बढ़ाने और उनके रचनात्‍मक वर्षों के दौरान बढ़ते हुए प्रदर्शन के माध्‍मय से राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था।

शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के शिक्षा विभागों से भी नेशनल वॉर मेमोरियल एंड म्‍यूजियम, हेडर्क्‍वाटर इंटीग्रेटिड डिफेंस स्‍टाफ (एनडब्ल्यूएम एंड एम, एचक्‍यू आईडीएस) निदेशालय के साथ समन्वय में कला प्रदर्शन करने के लिए अपने संबंधित राज्यों के स्कूलों से एक बैंड नियमित कार्यक्रम के एक हिस्‍से के रूप में चयन करने का अनुरोध किया है। सीबीएसई रक्षा मंत्रालय के समन्वय के साथ सभी स्कूलों के साथ तालमेल कर रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC(1)L1KB.jpg

 

***

एमजी/एएम/आईपीएस/वीके


(Release ID: 1800554)