वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वित्तीय और पूंजी बाजारों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की

प्रविष्टि तिथि: 21 FEB 2022 5:46PM by PIB Delhi

केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज मुंबई में वित्तीय और पूंजी बाजारों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। उन्होंने उद्योग जगत के इन लीडर्स से इस क्षेत्र को और मजबूत करने के तरीके तलाशने को कहा।

wpsE947.tmp 

अपने भाषण में वित्त मंत्री ने महामारी के समय में भी वित्तीय बाजारों द्वारा दिखाए गए लचीलेपन पर संतोष व्यक्त किया।

श्रीमती सीतारमण ने बाजार प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे दक्षता और पारदर्शिता को लेकर प्रतिबद्धता बनाए रखें ताकि सबसे असरदार ढंग से उत्पादक निवेश के लिए संसाधनों को सही दिशा दी जा सके।

wpsE958.tmp

वित्त मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वित्तीय बाजार में भरोसा और विश्वास बहुत जरूरी है। श्रीमती सीतारमण ने संस्था निर्माण और वित्तीय बाजार को मजबूत और निवेशक-अनुकूल बनाने में बाजार प्रतिभागियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी रोशनी डाली।

wpsE959.tmp

इस दौरान निवेशक जागरूकता, केवाईसी मानदंड, म्युचुअल फंड की पैठ, कॉरपोरेट बॉन्ड को गहरा करने, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और बाजार व्यवस्था की प्रभावशीलता से जुड़े विभिन्न विचारों और सुझावों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

इन प्रतिभागियों में स्टॉक एक्सचेंज, क्लियरिंग कॉरपोरेशन, डिपॉजिटरी, म्यूचुअल फंड उद्योग, स्टॉक ब्रोकरेज फर्म, मर्चेंट बैंकर और क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के कार्यकारी प्रमुख शामिल थे।

* * *

एमजी/एएम/जीबी/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1800166) आगंतुक पटल : 361
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Tamil , Telugu