जल शक्ति मंत्रालय

स्वच्छ भारत मिशन: एक सफल गाथा


मलप्पुरम का कीझट्टूर गांव खुले में शौच मुक्त आदर्श गांव

Posted On: 04 FEB 2022 2:30PM by PIB Delhi

विभिन्न खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ प्लस) प्रयासों के चलते केरल के मलप्पुरम जिले में कीझट्टूर गांव आज खुले में शौच मुक्त आदर्श गांव है। प्राचीन वल्लुवनाड की राजधानी के रूप में अपनी सामाजिक-सांस्कृतिक प्रासंगिकता के लिए प्रसिद्ध इस गांव ने पेरिंथलमन्ना ब्लॉक में अन्य ग्राम पंचायतों (जीपी) की तुलना में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन में असाधारण प्रदर्शन दिखाया है। इसे 2016 में खुले में शौच मुक्त गांव घोषित किया गया था।

कीझट्टूर गांव में सूखे कचरे का 100 प्रतिशत घर-घर जाकर संग्रह किया जा सकता है और स्रोत पर गीले कचरे का 100 प्रतिशत प्रबंधन किया जा सकता है। गांव ने सभी संस्थानों और 70 प्रतिशत घरों से अलग किए गए कचरे के संग्रह के लिए उपयोगकर्ता शुल्क सफलतापूर्वक एकत्र किया है।

Graphical user interfaceDescription automatically generated

इसके अलावा, एक पहल जिसने सूखे कचरे या गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे की मात्रा को सफलतापूर्वक कम कर दिया है, सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों और जीपी के दायरे में आयोजित कार्यक्रमों के लिए हरित प्रोटोकॉल का प्रभावी कार्यान्वयन है।

ग्रीन प्रोटोकॉल अनिवार्य रूप से उपायों का एक सेट है, जिसके लागू होने पर कचरे में काफी कमी आती है क्योंकि इसमें डिस्पोजेबल का प्रयोग न करने और कांच, स्टेनलेस, और चीनी मिट्टी के बरतन क्रॉकरी और कटलरी जैसे विकल्पों का उपयोग करने पर प्राथमिक ध्यान दिया जाता है।

ग्रीन प्रोटोकॉल - केरल में एक पर्यावरण-सांस्कृतिक क्रांति वास्तव में एक आंदोलन बन गई है। जब किसी भी घटना में ग्रीन प्रोटोकॉल लागू किया जाता है, तो गैर-बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट उत्पादन शून्य के करीब हो जाता है। इसलिए, घटना के बाद कचरा प्रबंधन का सवाल लगभग न के बराबर हो जाता है। केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के दौरान पहली बार इसकी कोशिश की गई थी और अब यह ग्रीन प्रोटोकॉल को लागू करने वाली शादियों सहित कई कार्यों के साथ लोगों का आंदोलन बन गया है।

जीत की एक और रणनीति के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (एसडब्ल्यूएम) पहल लागू करने के लिए एक बाहरी एजेंसी को भागीदार बनाया गया। एजेंसी ग्राम पंचायत प्रशासन के मार्गदर्शन में एसडब्ल्यूएम पहल की नियमित निगरानी की सुविधा प्रदान करती है।

विशेष रूप से, सभी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और सार्वजनिक कार्यालयों में शौचालय की सुविधा है।

80 प्रतिशत से अधिक घरों और संस्थानों के पास अपनी स्रोत स्तर की एसडब्ल्यूएम सुविधाएं हैं, जबकि सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में तरल कचरे के प्रबंधन के लिए ठोस अपशिष्ट और सोख पिट के प्रबंधन के लिए अपनी प्रणाली है।

A picture containing websiteDescription automatically generated

लोगों को स्वच्छता और इसके महत्व के बारे में जागरूक रखने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है, स्रोत स्तर पर कूड़े के अलगाव को बढ़ावा देना, स्रोत पर ही गीले कचरे का प्रबंधन करना और कचरा उत्पन्न करने वालों को घर-घर संग्रह और प्रसंस्करण के लिए उपयोगकर्ता शुल्क का भुगतान करने के लिए प्रेरित करना है।

****

एमजी/एएम/पीके



(Release ID: 1795677) Visitor Counter : 490


Read this release in: English , Urdu , Malayalam