वित्त मंत्रालय
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) ने पर्यवेक्षी प्रौद्योगिकी (सुपर-टेक) प्रणाली के लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) जारी किया
Posted On:
29 DEC 2021 3:18PM by PIB Delhi
भारत के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (आईएफएससीएस) में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों के विकास तथा विनियमन के लिए जीआईएफटी-आईएफएससी, गांधीनगर, गुजरात में एक एकीकृत वित्तीय क्षेत्र नियामक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) की स्थापना की गई है।
आईएफएससीए एक अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्लेटफॉर्म को लागू करना चाहता है, जो हितधारकों के लिए व्यापार करने में आसानी बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाएगा, पर्यवेक्षित संस्थाओं के लिए अनुपालन की लागत को कम करेगा और आईएफएससीए को सर्वश्रेष्ठ पर्यवेक्षी प्रौद्योगिकी (सुपर-टेक) प्रणाली वाला एक प्रगतिशील नियामक के रूप में स्थान देगा। सुपर-टेक प्रणाली अपने विनियमित संस्थाओं के लिए प्रशासनिक, अनुपालन, पर्यवेक्षण और प्रवर्तन ढांचे को शामिल करेगी। सुपर-टेक प्रणाली आईएफएससीए को भारत तथा विदेशों में अन्य क्षेत्रीय वित्तीय नियामकों के साथ एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) आधारित मशीन से मशीन तक संचार या एकीकरण के माध्यम से उपयुक्त के रूप में सहयोग करने में सक्षम बनाएगी।
इस संबंध में, आईएफएससीए का इरादा आईएफएससीए की पर्यवेक्षी प्रौद्योगिकी (सुपर-टेक) प्रणाली के डिजाइन, विकास, कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव के लिए एक आईटी सेवाप्रदाता का चयन करना है और उक्त उद्देश्य की पूर्ति के लिए अनुरोध पत्र जारी किया है। परियोजना की अवधि लगभग 72 महीने होने का अनुमान है, जिसमें सेवाप्रदाता के ऑनबोर्डिंग की तारीख से कार्यान्वयन के 12 महीने और संचालन तथा रखरखाव के 60 महीने शामिल हैं।
विस्तृत तौर पर अनुरोध प्रस्ताव ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल https://ifsca.enivida.com पर उपलब्ध है। आईएफएससीए के सुपर-टेक प्रणाली के लिए सेवाप्रदाता के चयन के लिए निविदा आमंत्रित करने की सूचना https://ifsca.gov.in/home/TenderList पर देखी जा सकती है।
***
एमजी/एएम/एसकेएस/डीके
(Release ID: 1786107)
Visitor Counter : 370