सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

उत्तर-पूर्वी मुंबई, महाराष्ट्र में कल दिव्यांगजनों के लिए एक 'सामाजिक अधिकारिता शिविर' का आयोजन

Posted On: 23 DEC 2021 5:40PM by PIB Delhi

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडीआईपी योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को सहायता और सहायक उपकरणों का वितरण करने के लिए एक 'समाजिक अधिकारिता शिविर' का आयोजन 24 दिसंबर 2021 को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा एलिम्को और जिला प्रशासन उत्तरी मुंबई के सहयोग से रामानंद आर्य डी.ए.वी. कॉलेज, स्टेशन रोड, भांडुप (पूर्व), उत्तर-पूर्वी मुंबई, महाराष्ट्र में किया जाएगा।   

विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए एसओपी का पालन करते हुए उत्तर-पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र, मुंबई के 1416 दिव्यांगजनों को 1.34 करोड़ रुपये की कुल राशि वाले 2588 सहायता एवं सहायक उपकरणों का वितरण निशुल्क रूप से किया जाएगा। इस वर्ष जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में उत्तर-पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र, मुंबई के विभिन्न स्थानों में चिन्हित लाभार्थियों की पहचान की गई थी, जिनके लिए इन सहायक उपकरणों का वितरण किया जाना है।

इस शिविर में विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे जैसे ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट, स्मार्ट फोन, कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के लिए एडीएल किट, सी.पी. चेयर आदि।

24 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाले इस उद्घाटन शिविर समारोह में श्री रामदास आठवले, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री देवेंद्र फडणवीस, विपक्ष के नेता, महाराष्ट्र विधानसभा और श्री मनोज कोटक, सांसद, उत्तर-पूर्वी मुंबई भी उपस्थित रहेंगे।

इस समारोह के दौरान श्रीमती अंजलि भवारा, सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. प्रबोध सेठ, संयुक्त सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, अलीम्को और जिला प्रशासन, मुंबई (महाराष्ट्र) के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

********

 

एमजी/एएम/एके/डीवी



(Release ID: 1784629) Visitor Counter : 281


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil