स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज का कुल आंकड़ा 138.96 करोड़ के पार पहुंचा


पिछले 24 घंटों के दौरान 57 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए

मौजूदा रिकवरी दर 98.40 प्रतिशत है; जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है

पिछले 24 घंटों के दौरान 6,317 नये मामले सामने आए हैं

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या वर्तमान में 78,190 है; जो पिछले 575 दिनों में सबसे कम हैं

साप्ताहिक संक्रमण दर (0.58 प्रतिशत) पिछले 38 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है

Posted On: 22 DEC 2021 9:54AM by PIB Delhi

आज प्रात: 7 बजे तक प्राप्‍त अस्‍थायी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 57,05,039 कोविड रोधी टीके लगाने के साथ ही देश की कोविड-19 टीकाकरण कवरेज बढ़कर 138.96 करोड़ (1,38,95,90,670) से अधिक हो गई। यह उपलब्धि 1,47,11,227 सत्रों के माध्‍यम से अर्जित की गई है।
आज प्रात: 7 बजे तक प्राप्त अस्‍थायी रिपोर्ट के अनुसार संचयी आंकड़ों का पूरा ब्‍यौरा इस प्रकार है:

 

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,86,502

दूसरी खुराक

96,57,186

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,84,345

दूसरी खुराक

1,67,91,268

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

48,90,85,845

दूसरी खुराक

30,06,95,171

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

19,21,00,064

दूसरी खुराक

14,19,68,808

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

12,00,06,899

दूसरी खुराक

9,05,14,582

योग

1,38,95,90,670

 

पिछले 24 घंटों में 6,906 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी हुई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,42,01,966 है।

इसके परिणामस्वरूप भारत में रिकवरी दर 98.40 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

 

 

पिछले 55 दिनों से लगातार 15 हजार से कम दैनिक मामलों का पता चला है। यह केन्‍द्र और राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के संयुक्त एवं लगातार प्रयासों का परिणाम है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 6,317 नये मामले सामने आये हैं।

 

देश में सक्रिय मामलों की मौजूदा संख्‍या 78,190 है, जो 575 दिनों में सबसे कम हैं। सक्रिय मामले देश के कुल संक्रमित मामलों के केवल 0.22 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं।

 

देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,29,512 जांच की गईं। देश में अब तक 66.73 करोड़ से अधिक (66,73,56,171) नमूनों की जांच की गई है।

देश में जांच क्षमता बढ़ाई गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर अब 0.58 प्रतिशत है, जो पिछले 38 दिनों से एक प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत है, जो पिछले 79 दिनों से दो प्रतिशत से कम और 114 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है।

 

***

एमजी/एएम/एजे



(Release ID: 1784082) Visitor Counter : 304