पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिला के चायान्ग्ताजो में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण

प्रविष्टि तिथि: 09 DEC 2021 3:08PM by PIB Delhi

पूर्वोत्तर क्षेत्र में खेलों को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए और इस क्षेत्र के अत्यधिक प्रतिभाशाली युवाओं को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने और बढ़ावा देने के लिए, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय(डोनर मंत्रालय)  के अंतर्गत आने वाले उत्तर पूर्वी परिषदने अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के चायान्ग्ताजो में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण करने वाली एक परियोजना को मंजूरी प्रदान की है।

Construction of Outdoor Stadium at Chayangtajo in East Kameng District, Arunachal Pradesh 2Construction of Outdoor Stadium at Chayangtajo in East Kameng District, Arunachal Pradesh 1

इस परियोजना को 2015 में 392.34 लाख रुपये की परियोजना लागत से स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसमें परियोजना लागत का 90 प्रतिशत हिस्सा एनईसी को वहन करनाथा जबकि शेष 10 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाना था।इस परियोजना को खेल एवं युवा कार्य निदेशालय,अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित किया गया था।

***

एमजी/एएम/एके/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1779823) आगंतुक पटल : 456
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Manipuri