पर्यटन मंत्रालय

केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री किशन रेड्डी ने कोलवा बीच पर पर्यटक सुविधा केंद्र और सार्वजनिक जन-सुविधाएं स्थल का उद्घाटन किया


दक्षिण गोवा में समुद्र तट पर बड़े पैमाने पर ढांचागत विकास होगा

केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री किशन रेड्डी ने विकास परियोजनाओं की शुरूआत की

Posted On: 04 DEC 2021 6:49PM by PIB Delhi

केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने आज दक्षिण गोवा में कोलवा बीच पर पर्यटक सुविधा केंद्र, सार्वजनिक जन-सुविधाएं और चेंजिंग रूम का उद्घाटन किया। इसका निर्माण भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वदेश दर्शन योजना के तहत तटीय सर्किट II परियोजनाओं के विकास के हिस्से के रूप में किया गया है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/ColvaBeach_Reddy1.JPEG46U5.png

केंद्रीय मंत्री ने कोलवा बीच के पास कोलवा रेजीडेंसी में आयोजित एक समारोह में कोलवा और बेनौलिम समुद्र तटों पर पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों,पार्किंग तथा अलंकरण और दक्षिण गोवा में समुद्र तटों पर सार्वजनिक जन-सुविधाओं के निर्माण के लिए आधारशिला का अनावरण किया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/ColvaBeach_Reddy2.JPEGQ347.png

गोवा में कोलवा और बेनौलिम समुद्र तट दुनिया के प्रसिद्ध समुद्र तटों में शामिल हैं। गोवा के तटीय क्षेत्र पर स्थित इन समुद्र तटों पर पूरे साल घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के पर्यटक आते हैं। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना–II के तहत फंड स्वीकृत किया है क्योंकि इन क्षेत्रों में उचित विकास,उन्नयन योजना,इसे नए रूप में सजाने की जरूरत है। इससे गोवा में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सभी पर्यटन सुविधाओं को समायोजित किया जा सकता है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/ColvaBeach_Reddy3.JPEGYAZF.png

विकासात्मक परियोजनाओं में वाहनों के लिए पार्किंग सुविधाएं,सड़कों का चौड़ीकरण और चेंजिंग रूम, लॉकर के साथ शौचालय ब्लॉक का निर्माण शामिल है। यहां विकास कार्य स्वदेश दर्शन तटीय सर्किट थीम के हिस्से के रूप में किए जाते हैं।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री श्री मनोहर (बाबू) अजगांवकर,बेनौलिम के विधायक श्री चर्चिल अलेमाओ,जीटीडीसी के विधायक एवं अध्यक्ष श्री दयानंद सोपटे और राज्य एवं केंद्र सरकार के अधिकारी उपस्थित थे।

स्वदेश दर्शन योजना भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की थीम आधारित पर्यटन सर्किट के एकीकृत विकास के लिए शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। इस योजना का उद्देश्य देश में थीम आधारित पर्यटन सर्किट का एकीकृत विकास करना है। इस योजना की परिकल्पना भारत सरकार की स्वच्छ भारत अभियान, स्किल इंडिया,मेक इन इंडिया आदि जैसी अन्य योजनाओं के साथ तालमेल बिठाते हुएपर्यटन उद्योग को रोजगार सृजन कर्ताऔर आर्थिक विकास में तेजी लाने वाला कारक बनाने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के साथ मिलकर पर्यटन क्षेत्र को अपनी क्षमता का एहसास करने में सक्षम बनाने के लिए की गई है।

***

एमजी/एएम/एके



(Release ID: 1778218) Visitor Counter : 214