रक्षा मंत्रालय
सेना प्रमुख ने जैसलमेर का दौरा कर अभ्यास दक्षिण शक्ति की समीक्षा की
Posted On:
26 NOV 2021 5:03PM by PIB Delhi
थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज जैसलमेर (राजस्थान) में एक युद्धाभ्यास वाले स्थान पर अपने दो दिवसीय दौरे को समाप्त किया। इस यात्रा के दौरान सेना प्रमुख ने अभ्यास दक्षिण शक्ति की समीक्षा की जो भारतीय सेना के दक्षिणी कमान द्वारा बहुआयामी ऑपरेशन में सैन्य बलों का एकीकृत इस्तेमाल सुनिश्चित करने और किसी युद्ध के समस्त आयामों और स्वरूपों पर देश सैन्य उद्देश्यों की प्राप्ति के अभ्यास हेतु आयोजित किया गया था।
पिछले एक सप्ताह के दौरान भारतीय सेना की इकाइयों और संरचनाओं ने अपनी इन्फैंट्री, मैकेनाइज्ड फॉर्मेशन और एयरबोर्न सैनिकों द्वारा एक सक्रिय युद्ध क्षेत्र के वातावरण में, भविष्य की तकनीकों का उपयोग करते हुए सामरिक व अभियानगत युद्ध का अभ्यास किया। यह एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (वीपन सिस्टम इंटीग्रेटेड), स्वार्म ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे बहुमुखी और स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों का उपयोग कर इंटेलिजेंस, निगरानी और रेकी (आईएसआर) ढांचे में रहते हुए सैन्य अभियानों की समेकित अभियानगत तथा खुफिया तस्वीर प्रदान करने के लिए किया गया था।
विशेष हेलिबोर्न ऑपरेशंस, स्वार्म ड्रोन और एएलएच युद्धाभ्यास सहित इन परिस्थितियों का एक शानदार प्रदर्शन और जमीनी सैनिकों द्वारा समन्वित कार्रवाई का भी अभ्यास किया गया। सेना प्रमुख ने 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के अंतर्गत शामिल स्वदेशी उपकरणों की तैनाती व उनका उपयोग करने के लिए दक्षिणी कमान की सराहना की। उन्होंने "भविष्य के युद्धों" के साथ-साथ मानवयुक्त और मानव रहित प्रणालियों में क्षमता वृद्धि से लड़ने हेतु लगातार रणनीति, तकनीक एवं प्रक्रिया विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
सेना प्रमुख ने सभी प्रतिभागियों को उच्च स्तर की तत्परता और अभियानगत तैयारियों के लिए बधाई दी और उन्हें राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपनी नज़र बनाए रखने का आह्वान किया।
(1)4S7W.jpeg)
(1)5PRU.jpeg)
****
एमजी/एएम/एबी
(Release ID: 1775548)
Visitor Counter : 263