रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 2,236 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी

Posted On: 23 NOV 2021 6:39PM by PIB Delhi


प्रमुख बातें:

  • भारतीय वायु सेना सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो की रीयल टाइम कनेक्टिविटी के लिए जीसैट-7सी उपग्रह और ग्राउंड हब प्राप्त करेगी
  • उपग्रह की पूरी डिजाइन, विकास और प्रक्षेपण भारत में होगा
  • इससे लाइन ऑफ साइट से परे संवाद करने की हमारे सशस्त्र बलों की क्षमता में वृद्धि होगी

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 23 नवंबर, 2021 की बैठक में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने भारतीय वायुसेना की आधुनिकीकरण एवं अभियानगत आवश्यकताओं के लिए मेक इन इंडिया की श्रेणी में 2,236 करोड़ रुपये की राशि के एक पूंजी अधिग्रहण प्रस्ताव के लिए आवश्यकता (एओएन) की स्वीकृति प्रदान की। वायुसेना का खरीद प्रस्ताव सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (एसडीआर) की रीयल टाइम कनेक्टिविटी के लिए जीसैट-7सी उपग्रह और ग्राउंड हब के लिए था। इस परियोजना में भारत में उपग्रह के पूर्ण डिजाइन, विकास और प्रक्षेपण की परिकल्पना की गई है।

सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (एसडीआर) के लिए जीसैट -7 सी सैटेलाइट और ग्राउंड हब को शामिल करने से हमारे सशस्त्र बलों की सुरक्षित मोड में सभी परिस्थितियों में आपस में लाइन ऑफ साइट (एलओएस) से परे संचार करने की क्षमता में वृद्धि होगी।

*****

एमजी/एएम/एबी


(Release ID: 1774464) Visitor Counter : 266


Read this release in: Urdu , English , Marathi , Odia