स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 अपडेट

Posted On: 19 NOV 2021 9:34AM by PIB Delhi

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 115.23 करोड़ खुराकें लगाई गईं।

रिकवरी दर मौजूदा समय 98.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से उच्चतम स्तर पर है।

पिछले 24 घंटों में 12,789 मरीज स्वस्थ हुये। इस तरह स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3,38,97,921 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 11,106 नये मामले आये हैं।

भारत का सक्रिय केसलोड इस समय 1,26,620 है।

सक्रिय मामले, कुल मामलों का एक प्रतिशत से भी कम हैं। ये इस समय 0.37 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर हैं।

दैनिक पॉजिविटी दर (0.98 प्रतिशत) पिछले 46 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम।

साप्ताहिक पॉजिविटी दर (0.92 प्रतिशत) पिछले 56 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम।

अब तक कुल 62.93 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।

****


एमजी/एएम/एकेपी/एसएस



(Release ID: 1773153) Visitor Counter : 300