वित्‍त मंत्रालय

गढ़ी हरसरू में सार्वजनिक अवकाशों सहित सप्ताह के सभी 7 दिन सीमा शुल्क निकासी कार्य का उद्घाटन


दिल्ली सीमा शुल्क के तहत सोनीपत, गढ़ी हरसरू और तुगलकाबाद अंतर्देशीय कंटेनर डिपो अब रविवार और सार्वजनिक अवकाशों पर परिचालित होंगे

Posted On: 14 NOV 2021 4:42PM by PIB Delhi

दिल्ली के सीमा शुल्क जोन के सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त श्री सुरजीत भुजबल ने आज गढ़ी हरसरू स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) में सार्वजनिक अवकाशों सहित सप्ताह के सभी 7 दिनों में सीमा शुल्क निकासी कार्य का उद्घाटन किया।

इस समारोह में दिल्ली सीमा शुल्क जोन के वरिष्ठ अधिकारियों, जीआरएफएल के सीईओ, दिल्ली सीमा शुल्क ब्रोकर एसोसिएशन के संरक्षक तथा अध्यक्ष ने भाग लिया।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, जिंदल स्टेनलेस स्टील लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (पी) लिमिटेड, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (पी) लिमिटेड, रिको ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड, एशियन पेंट्स लिमिटेड, मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया लिमिटेड, पैनासोनिक इंडिया (पी) लिमिटेड, ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैसी तथा अन्य विख्यात कंपनियों के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।

सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त ने मुख्य भाषण देते हुए कहा कि दिल्ली सीमा शुल्क प्रशासन ने 3 आईसीडी में सभी 7 दिनों में सीमा शुल्क कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है जिसमें रविवार और सार्वजनिक अवकाश शामिल हैं। ये तीन आईसीडी हैं-सोनीपत, गढ़ी हरसरू और तुगलकाबाद। उन्होंने कहा कि यह व्यापार को और सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार को अपने सीमा शुल्क ब्रोकरों के समन्वय में कार्य करने और शिपिंग लाइन्स से डिलीवरी ऑर्डर तथा अन्य सरकारी एजेंसियों से किसी भी एनओसी को अग्रिम रूप से प्राप्त करने की आवश्यकता है। इस सुविधा का लाभ उठाने वाले निर्यातकों और आयातकों को देखते हुए, यह कार्गो की तेजी से निकासी में सक्षम बनाएगा जिससे लगने वाले (ड्वेल) समय और व्यापार के लिए लागत में कमी आएगी।

प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए आईसीडी पटपड़गंज के सीमा शुल्क आयुक्त श्री मनीष सक्सेना एवं अन्य आईसीडी ने जानकारी दी कि इस नई पहल के साथ दिल्ली जोन ने सीमा शुल्क निकासी में लगने वाले समय में और कमी लाने के सरकार के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक और कदम उठा लिया है, जिसका परिणाम लागत कम होने के रूप में आएगा।

संरक्षक, व्यापार और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों ने हाल के वर्षों में शुरू किए गए विभिन्न उपायों के माध्यम से व्यापार सुगमीकरण में दिल्ली सीमा शुल्क जोन द्वारा आरंभ किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अवकाशों सहित सप्ताह के सभी सातों दिन निकासी के भविष्योन्मुखी कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे निर्बाधित उत्पादन सुनिश्चित होगा जिससे वे ग्राहकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने में सक्षम होंगे।

***

एमजी/एएम/एसकेजे/एमएस/एके



(Release ID: 1771697) Visitor Counter : 284


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu