संघ लोक सेवा आयोग

भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2020 का अंतिम परिणाम

Posted On: 01 NOV 2021 12:46PM by PIB Delhi

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 28 फरवरी और 2 से 7 मार्च, 2021 को आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2020 के लिखित भाग और अक्टूबर, 2021 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के परिणाम के आधार पर भारतीय वन के सेवा के पदों पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्मीदवारों की वरीयता क्रम में सूची नीचे दी गई है।

विभिन्न श्रेणियों के तहत नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की संख्या निम्नानुसार है:

 

सामान्य

ईडब्ल्यूएस

ओबीसी

एससी

एसटी

कुल

25

02 बेंचमार्क विकलांगता-2 एवं 01 बेचमार्क विकलांगता-3 सहित

10

34

13

07

89*

 

* उम्मीदवार के उपलब्ध नहीं होने के कारण बेंचमार्क विकलांगता-1 का एक पद रिक्त रखा गया है।

सरकार द्वारा सेवा में नियुक्ति, उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार तथा अन्य मानदंडों के पूरा होने पर की जाएगी। सरकार द्वारा सूचित रिक्तियों की संख्या निम्नानुसार है:

सामान्य

ईडब्ल्यूएस

ओबीसी

एससी

एसटी

कुल

37

09

24

13

07

90^

04 बेंचमार्क विकलांगता रिक्तियों सहित (02 बेंचमार्क विकलांगता-01, 01 बेंचमार्क विकलांगता-2 एवं 01 बेंचमार्क विकलांगता -3)

निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले 13 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है-:

0514179

0801842

0803971

0806074

0843674

0856423

1017572

1304449

3809863

5606108

5607027

6417459

6605612

 

 

संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट 'सुविधा काउन्टर' स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी/स्पष्टीकरण व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नंबर 011-23385271 और 01-23381125 पर प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे के बीच किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अथार्त् www.upsc.gov.inपर भी उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों के अंक, परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जाने की संभावना है।

सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

***

एमजी /एएम/ केजे



(Release ID: 1768736) Visitor Counter : 223


Read this release in: English , Urdu , Bengali , Tamil