रेल मंत्रालय
राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में एकता सप्ताह का आयोजन
संग्रहालय ने 31 अक्टूबर से 14 नवंबर, 2021 तक सरदार वल्लभभाई पटेल और भारतीय रेलवे पर प्रदर्शनी लगाई
Posted On:
31 OCT 2021 11:29AM by PIB Delhi
राष्ट्रीय रेल संग्रहालय (एनआरएम) 31 अक्टूबर की सुबह10:00 बजे से सरदार वल्लभभाई पटेल और भारतीय रेलवे पर एक प्रदर्शनी लगाकर एकता सप्ताह उत्सव मना रहा है।
सरदार वल्लभभाई पटेल को देश के साथ भारत के राज्यों को एकजुट करने के उनके शानदार प्रयासों के लिए याद किया जाता है। इस "भारत के लौह पुरुष" की प्रेरणादायक जीवन यात्रा देश को एक सूत्र में बांधने वाली भारतीय रेल की लौह पटरियों की निरंतर याद दिलाती है। इसलिए,यह प्रदर्शनी आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में एनआरएम द्वारा लौह पुरूष को एक विनम्र श्रद्धांजलि है। यह प्रदर्शनी 14 नवंबर 2021 तक चलेगी।
इस अवसर के लिए एनआरएम ने जनता को सरदार वल्लभभाई पटेल और भारतीय रेलवे के हमारे राष्ट्र को एक साथ जोड़ने में निरंतर योगदान का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित किया है।
*************
एमजी/एएम/एके
(Release ID: 1768067)
Visitor Counter : 555