गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा ने फिंगरप्रिंट ब्यूरो के निदेशकों के दो दिवसीय 22वें अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया

प्रविष्टि तिथि: 29 OCT 2021 1:04PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा ने 28 अक्टूबर को नई दिल्ली में ऑनलाइन  माध्यम से फिंगरप्रिंट ब्यूरो के निदेशकों के दो दिवसीय 22वें अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में गृह मंत्रालय के विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) श्री वी.एस.के. कौमुदी और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के निदेशक श्री रामफल पवार ने भाग लिया। विभिन्न राज्यों के फिंगरप्रिंट ब्यूरो के निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, अकादमिक जगत से जुड़े वैज्ञानिक और फिंगरप्रिंट के क्षेत्र से जुड़े अन्य लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

श्री मिश्रा ने अपराधों की जांच – पड़ताल में फिंगरप्रिंट विज्ञान के उपयोग से संबंधित 24वें वार्षिक प्रकाशन, भारत में फिंगरप्रिंट-2020, का विमोचन किया। उन्होंने अपराधों की जांच में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न आईटी अनुप्रयोगों के विकास और उनकी तैनाती के संबंध में एनसीआरबी द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की तथा वैज्ञानिक जांच की जरूरत पर बल दिया।  

एमजी /एएम / आर/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1767935) आगंतुक पटल : 247
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Tamil , Telugu