कोयला मंत्रालय
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने पीपीटी, एमसीएल की गतिविधियों, परियोजनाओं की समीक्षा की
श्री जोशी ने पारादीप बंदरगाह को कोयले के हब के रूप में उपयोग करने पर बल दिया
श्री जोशी ने श्रमिक गौरव जल उद्यान का उद्घाटन करते हुए कहा, इसमें एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने की क्षमता है
Posted On:
28 OCT 2021 5:46PM by PIB Delhi
केंद्रीय कोयला और खान मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (पीपीटी), और महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के हिंगुला क्षेत्र का दौरा किया और दोनों इकाइयों की विभिन्न गतिविधियों और परियोजनाओं की समीक्षा की।
केंद्रीय मंत्री ने आज अपने ओडिशा दौरे की शुरुआत करते हुए कोयला और खान राज्य मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे के साथ पारादीप बंदरगाह पर कोयला लोडिंग सिस्टम का निरीक्षण किया। श्री जोशी ने अधिकारियों को समुद्री मार्ग से कोयला परिवहन बढ़ाने के लिए बंदरगाह सुविधाओं का पूरा उपयोग करने के निर्देश दिए और अधिकारियों को पारादीप बंदरगाह को कोल हब के रूप में उपयोग करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए कहा।
श्री जोशी ने पारादीप बंदरगाह के पास रेल रिसीवल सिस्टम के स्थल का भी दौरा किया, जहां वैगन-टिपलर्स की मदद से कोयले को उतारा जाता है। श्री जोशी ने कहा कि यह एक कुशल प्रणाली है जो समय और विलंब शुल्क बचाने में मदद करती है, साथ ही कोल डस्ट के प्रसार को भी कम करती है।
Union Minister Shri @JoshiPralhad and Shri @raosahebdanve are being explained about functions of Rail Receival System along with functioning of the state of the art Dry Fogging System at @paradipport,#Odisha. @PralhadJoshiOfc @PIB_India @PIB_Coal pic.twitter.com/YLXu1DtSGs
— PIB in Odisha (@PIBBhubaneswar) October 28, 2021
बाद में कोयला मंत्री ने एमसीएल के हिंगुला क्षेत्र में बलराम ओपनकास्ट परियोजना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा, "आठ एमटी की वार्षिक क्षमता के साथ, यह खदान विस्फोट कार्य के लिए एक पूर्णत: महिला चालक दल द्वारा संचालित खान है।" उन्होंने अधिकारियों के साथ भी बातचीत की और कोयला उत्पादन बढ़ाने और उनकी रवानगी के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।
Visited Balram opencast project in Hingula Area of @mahanadicoal, Odisha. With an annual capacity of 8 MT, this mine is operated by an all-women crew for mine blasting work.
Interacted with officials & motivated on-ground workers for increasing coal production & dispatch. pic.twitter.com/W3jlC31KVz
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) October 28, 2021
श्री जोशी ने बलराम ओपनकास्ट परियोजना के पास श्रमिक गौरव जल उद्यान की आधारशिला रखी। श्री जोशी ने कहा, "कोयले की खान की पुनः प्राप्त भूमि पर बनी खूबसूरत झील के किनारे स्थापित इस स्थल में एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने की क्षमता है।"
उन्होंने एमसीएल के हिंगुला क्षेत्र में रेलवे साइडिंग का भी दौरा किया है। मंत्री ने वैगन टर्न-अराउंड समय को कम करने पर जोर दिया। उन्होंने कोयले की रवानगी को अधिकतम करने के संबंध में साइडिंग पर मौजूद रेलवे अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने रेलवे साइडिंग पर पेलोडर ऑपरेटरों को सम्मानित किया, उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की और उन्हें कोयला की लोडिंग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
Visited Railway Siding in @mahanadicoal's Hingula Area. Emphasised on reducing wagon turn-around time. Also held discussion with Railway officials present on the siding regarding maximising coal dispatch.@raosahebdanve pic.twitter.com/6ldn7KvAgw
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) *******
एमजी/एएम/पीके/डीवी
(Release ID: 1767353)
Visitor Counter : 334