सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
ठाणे के बधिर दिव्यांगजन ने गेहूं की सुनहरी घास से कलाकृति बनाकर मिसाल कायम की
Posted On:
28 OCT 2021 3:42PM by PIB Delhi
महाराष्ट्र में रहने वाले श्री राजन गावड़े (बधिर-दिव्यांगजन) राजन प्रोजेक्ट आर्टिस्ट के मालिक हैं और गेहूं की सुनहरी घास से कलाकृतियां बनाने में माहिर कलाकार हैं
श्री राजन इस क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं। वह थर्मोकोल का उपयोग करके ड्राफ्ट और सजावटी वस्तुएं बनाने के कार्य करने में निपुण हैं। उन्हें मॉडल आर्टिस्ट कार्य में विशिष्टता प्राप्त हैं और साइन बोर्ड पेंटिंग करने का भी अनुभव है। वह इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए काफी प्रगतिशील हैं और लोगों को इस बारे में परामर्श भी देते हैं।
श्री राजन ने इस क्षेत्र में कार्य करते हुए अनेक बधिर व्यक्तियों का मार्गदर्शन किया है और अपने संगठन में मार्गदर्शन देकर उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान किए हैं।
राजन अपनी मां के साथ रहते हैं और अपनी कला से होने वाली कमाई से वह अपनी जीविकोपार्जन करते हैं। वह अपने काम से काफी खुश और संतुष्ट है। राजन विवाह, गणेशोत्सव, दुर्गा पूजा आदि कार्यक्रमों की डिजाइनिंग का काम करते हैं।
वे गोल्डन ग्रास ऑफ व्हीट से कला कृति बनाने में विशेषज्ञता रखते हैं। उन्होंने अपनी कला के द्वारा बनाये गए कई फ्रेम बेचने के लिए तैयार किए हैं।
एमजी/एएम/एनके
(Release ID: 1767249)
Visitor Counter : 314