सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नाग नदी पुनरोद्धार परियोजना- नागपुर

प्रविष्टि तिथि: 27 OCT 2021 4:28PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा परिकल्पित नाग नदी पुनरोद्धार परियोजना को व्यय वित्त समिति (ईएफसी) द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। नाग नदी पुनरोद्धार नागपुर के निवासियों के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना है।

उन्होंने अपने ट्विटर संदेश में कहा कि कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद 2,117 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का काम वास्तव में अब शुरू होगा। श्री गडकरी ने बताया कि इस कार्य को पूरा करने के लिए आठ वर्ष की अवधि निर्धारित की गई है। इस परियोजना के तहत 92 एमएलडी की क्षमता वाली तीन एसटीपी परियोजनाएं, 500 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क, पंपिंग स्टेशन और सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा।

********

एमजी/एएम/एनके/डीवी

 


(रिलीज़ आईडी: 1766998) आगंतुक पटल : 495
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Marathi , Punjabi , Gujarati , Tamil