पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया

Posted On: 26 OCT 2021 4:03PM by PIB Delhi

कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के अध्यक्ष श्री विनीत कुमार द्वारा विभागाध्यक्ष और उपाध्यक्ष की उपस्थिति में "सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा" लेने के साथ ही कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट में सतर्कता जागरूकता सप्ताह - 2021 का आज शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर आयोजित की गई सभा में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीवीसी के संदेशों को पढ़ा गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0014NYV.jpg

इस दौरान जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों की सुरक्षा-संरक्षण (पीआईडीपीआई) संकल्प पर संक्षिप्त प्रस्तुतियां दी गईं, जो इस वर्ष सीवीसी द्वारा पीआईडीपीआई शिकायतों से संबंधित जागरूकता पैदा करने के लिए की गई एक विशेष पहल है। इसके बाद एसएमपी कोलकाता के दो हल्दिया और कोलकाता डॉक्स में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) पहल तथा विभिन्न अन्य प्रौद्योगिकी संचालित पहलों पर लघु संवाद भाषण आयोजित हुए।

अध्यक्ष श्री विनीत कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और सीवीसी के संदेश के विभिन्न पहलुओं, जैसे आंतरिक प्रक्रियाओं में सुधार तथा अन्य हाउसकीपिंग गतिविधियों के साथ-साथ आगे भविष्य के कार्यान्वयन के महत्व पर विचार-विमर्श किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ उद्घाटन कार्यक्रम का समापन हुआ।

********

एमजी/एएम/एनके/डीवी



(Release ID: 1766703) Visitor Counter : 237