स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 280वां दिन


भारत का कुल टीकाकरण कवरेज 101.2 करोड़ के पार

आज शाम 7 बजे तक 62 लाख से ज्यादा टीके की खुराक दी गई

Posted On: 22 OCT 2021 8:37PM by PIB Delhi

 

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 101.2 करोड़ (1,01,24,09,255) के आंकड़े को पार कर गया है। आज शाम 7 बजे तक 62 लाख (62,58,092) से ज्यादा टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं। आज देर रात तक अंतिम रिपोर्ट तैयार होने पर दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की संभावना है।

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक दिए जाने का कवरेज इस प्रकार है:

टीके की खुराक का समग्र कवरेज

एचसीडब्लू

पहली खुराक

10377990

दूसरी खुराक

9130335

एफएलडब्लू

पहली खुराक

18368968

दूसरी खुराक

15669872

18-44 साल उम्र समूह

पहली खुराक

404165807

दूसरी खुराक

122471539

45-59 साल उम्र समूह

पहली खुराक

171184694

दूसरी खुराक

89839242

60 साल से अधिक

पहली खुराक

107669568

दूसरी खुराक

63197009

लगाई गई कुल पहली खुराक

712101258

लगाई गई कुल दूसरी खुराक

300307997

कुल

1012409255

 

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि इस प्रकार है:

दिनांक: 22 अक्टूबर, 2021 (280वां दिन)

एचसीडब्लू

पहली खुराक

164

दूसरी खुराक

11282

एफएलडब्लू

पहली खुराक

251

दूसरी खुराक

31776

18-44 साल उम्र समूह

पहली खुराक

1863887

दूसरी खुराक

2438326

45-59 साल उम्र समूह

पहली खुराक

483472

दूसरी खुराक

768598

60 साल से अधिक

पहली खुराक

254149

दूसरी खुराक

406187

लगाई गई कुल पहली खुराक

2601923

लगाई गई कुल दूसरी खुराक

3656169

कुल

6258092

 

देश के सबसे जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक उपाय के रूप में जारी टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

***********

एमजी/एएम/एएस



(Release ID: 1766048) Visitor Counter : 193