खान मंत्रालय

खनिज पदार्थों का उत्‍पादन अगस्‍त 2021 में (अनंतिम) 23.6 प्रतिशत बढ़ा

Posted On: 18 OCT 2021 4:44PM by PIB Delhi


अगस्त, 2021 (आधार: 2011-12=100) महीने के लिए खनन और उत्खनन क्षेत्र के खनिज पदार्थों के उत्पादन का सूचकांक 103.8 पर रहा जोपिछले वर्ष के स्तर की तुलना में 23.6% अधिक था। अप्रैल-अगस्त, 2020-21 की अवधि के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 25.1 प्रतिशत बढ़ी है।

अगस्त, 2021में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन स्तर था: कोयला 539 लाख टन, लिग्नाइट 37 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गई) 2851 मिलियन घन मीटर,पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख टन, बॉक्साइट 1737 हजार टन, क्रोमाइट 175 हजार टन, तांबा सांद्र 10 हजार टन, सोना 89 किलो, लौह अयस्क 197 लाख टन, सीसा सांद्र 33 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 180 हजार टन, जस्ता सांद्र 133 हजार टन, चूना पत्थर 311 लाख टन, फास्फोराइट 123 हजार टन, मैग्नेसाइट 10 हजार टन और हीरा 38 कैरेट।

जिन महत्‍वपूर्ण खनिज पदार्थों के उत्‍पादन में अगस्‍त, 2020 की तुलना में अगस्त, 2021 में सकारात्मक वृद्धि देखने को मिली है उनमें क्रोमाइट (189.2%), लिग्नाइट (74.2%), मैग्नेसाइट (57.9%), लौह अयस्क (52.2%), बॉक्साइट (38.5%) और कोयला (20.8%)शामिल हैं। नकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले अन्य महत्वपूर्ण खनिज पदार्थों का उत्पादन है: हीरा (-97.1%), सोना (-3.3%), पेट्रोलियम (कच्चा) (-2.3%)।

*********

एमजी/एएम/केपी/एसएस
 



(Release ID: 1764715) Visitor Counter : 461


Read this release in: Tamil , English , Urdu