रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय रेलवे ने सितंबर 2021 के दौरान आय और लदान के मामले में माल ढुलाई के आंकड़ों में तीव्र वृद्धि जारी  रखी


सितंबर 2021 में, भारतीय रेलवे का लदान 106 मिलियन टन था जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के लदान (102.30 मिलियन टन) की तुलना में 3.62 प्रतिशत अधिक है


इस अवधि के दौरान, भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से 10815.73 करोड़ रुपए की आय अर्जित की जो पिछले वर्ष की आय (9905.69 करोड़ रुपये)की तुलना में 9.19 प्रतिशत अधिक है

Posted On: 07 OCT 2021 4:48PM by PIB Delhi

भारतीय रेलवे ने सितंबर, 2021 के दौरान आय और लदान के मामले में माल ढुलाई के आंकड़ों की उच्च गति बनाए रखना जारी रखा है।

मिशन मोड पर, सितंबर 2021 के लिए भारतीय रेलवे का मालभाड़ा लदान पिछले पिछले वर्ष के लदान और इसी अवधि के लिए अर्जित आय से अधिक रहा है।

सितंबर 2021 में, भारतीय रेलवे का लदान 106 मिलियन टन था जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के लदान (102.30 मिलियन टन) की तुलना में 3.62 प्रतिशत अधिक है।

इस अवधि में, भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से 10815.73 करोड़ रुपए की आय अर्जित की जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की आय (9905.69 करोड़ रुपए) की तुलना में 9.19 प्रतिशत अधिक है।

सितंबर, 2021 के दौरान, भारतीय रेलवे का लदान 106 मिलियन टन था जिसमें 47.74 मिलियन टन कोयला, 11.24 मिलियन टन लौह अयस्क, 6.46 मिलियन टन खाद्यान्न, 4.19 मिलियन टन उर्वरक, 3.60 मिलियन टन खनिज तेल और 6.15 मिलियन टन सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर)शामिल हैं।

गौरतलब है कि रेलवे माल ढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए भारतीय रेलवे में कई तरह की रियायतें/छूट भी दी जा रही हैं।

यह ध्यान दिया जा सकता है कि माल ढुलाई में सुधार को संस्थागत और आगामी शून्य आधारित समय सारणी में शामिल किया जाएगा।

भारतीय रेलवे ने कोविड-19 का उपयोग चहुँमुखी क्षमता और प्रदर्शन में सुधार के रूप में किया है।

                               *****

एमजी/एएम/एसएस


(Release ID: 1764476) Visitor Counter : 180
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil