वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सितंबर 2021 माह में थोक मूल्य सूचकांक (आधार वर्षः 2011-12)

Posted On: 14 OCT 2021 12:00PM by PIB Delhi

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के आर्थिक सलाहकार के कार्यालय ने सितंबर 2021 (अनंतिम) और जुलाई 2021 (अंतिम) के लिए थोक मूल्य सूचकांक (आधार वर्षः 2011-12) जारी किया है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के अनंतिम आंकड़े प्रत्येक महीने की 14 तारीख (या उसके अगले कार्य दिवस) को संदर्भित महीने के दो सप्ताह के अंतराल के साथ जारी किए जाते हैं और इन्हें संस्थागत स्त्रोतों और देश भर की चयनित विनिर्माण इकाइयों से प्राप्त आंकड़ों को मिलाकर संकलित किया जाता है। 10 सप्ताह के बाद, इस सूचकांक को अंतिम रूप दिया जाता है और इसके अंतिम आंकड़े जारी किए जाते हैं और उसके बाद इन आंकड़ों को सुरक्षित कर लिया जाता है।

सितंबर 2021 के महीने के लिए (सितंबर 2020 की तुलना में) मुद्रास्फीति की वार्षिक दर 10.66 प्रतिशत (अनंतिम) है जो कि सितंबर 2020 में 1.32 प्रतिशत थी। सितंबर 2021 में मुद्रास्फीति की उच्च दर होने का प्रमुख कारण खनिज तेलों, बुनियादी धातुओं, गैर-खाद्य पदार्थ, खाद्य वस्तुएं, कच्चा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, रसायन एवं रासायनिक उत्पाद आदि की कीमतों में पिछले साल के सितम्बर महीने की तुलना में बढ़ोतरी है। पिछले तीन महीनों में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) और मुद्रास्फीति के घटकों में वार्षिक बदलाव नीचे दिया गया है। 

सूचकांक और मुद्रास्फीति की वार्षिक दर (वर्ष दर वर्ष % में)*

 

सभी जिंस/प्रमुख समूह

भारित

(%)

जुलाई -21 (अंतिम)

अगस्त-21 (अनंतिम)

सितंबर-21 (अनंतिम)

सूचकांक

मुद्रास्फीति

सूचकांक

मुद्रास्फीति

सूचकांक

मुद्रास्फीति

सभी जिंस

100

135.0

11.57

135.9

11.39

136.0

10.66

I प्राथमिक वस्तुएं

22.6

154.3

6.34

155.8

6.20

154.9

4.10

II ईंधन और बिजली

13.2

115.2

27.01

116.0

26.09

114.7

24.81

III विनिर्मित उत्पाद

64.2

132.3

11.46

133.0

11.39

133.8

11.41

खाद्य सूचकांक

24.4

159.4

4.52

159.6

3.43

159.8

1.14

नोटः *पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में गणना की गई थोक मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति की वार्षिक दर।

सितंबर, 2021 के महीने के लिए (अगस्त 2021 की तुलना में) थोक मूल्य सूचकांक में महीने दर महीने बदलाव 0.07 प्रतिशत रहा। पिछले छह महीनों के लिए थोक मूल्य सूचकांक में मासिक आधार पर परिवर्तन के सारांश को नीचे दिया गया हैः   

महीने दर महीने में थोक मूल्य सूचकांक में परिवर्तन % में

सभी जिंस/प्रमुख समूह

भारित

अप्रैल-21

मई-21

जून-21

 

जुलाई-21

अगस्त-21 (अनंतिम)

सितंबर-21 (अनंतिम)

सभी जिंस

100.00

1.62

0.68

0.60

0.97

0.67

0.07

 I प्राथमिक वस्तुएं

22.62

2.78

-0.86

1.86

0.85

0.97

-0.58

II ईंधन और बिजली

13.15

-0.27

0.83

0.82

4.07

0.69

-1.12

III विनिर्मित उत्पाद

64.23

1.56

1.23

0.08

0.53

0.53

0.60

खाद्य सूचकांक

24.38

3.18

0.00

-0.06

0.44

0.13

0.13

नोटः #परिवर्तन की मासिक दर की गणना, महीने दर महीने थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आधार पर पिछले महीने की तुलना में की जाती है।

थोक मूल्य सूचकांक के प्रमुख समूह में माह दर माह के आधार पर परिवर्तनः

i. प्राथमिक वस्तुएं (भारित 22.62 प्रतिशत)- सितंबर 2021 में इस प्रमुख समूह का सूचकांक (-0.58%) घटकर 154.9 अंक (अनंतिम) हो गया, जो कि अगस्त 2021 महीने के लिए 155.8 अंक (अनंतिम) था। अगस्त 2021 की तुलना में सितंबर 2021 में कच्चा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस (-4.06%), खनिज (-2.34%), खाद्य पदार्थ (-0.25%) और गैर-खाद्य पदार्थ (-0.31%) की कीमतों में गिरावट आई है।

ii. ईंधन और बिजली (भारित 13.15 प्रतिशत)- सितंबर 2021 में इस प्रमुख समूह का सूचकांक (-1.12%) घटकर 114.7 अंक (अनंतिम) हो गया, जो कि अगस्त 2021 महीने के लिए 116.0 अंक (अनंतिम) था। अगस्त 2021 की तुलना में सितंबर 2021 में खनिज तेल (-1.75%) की कीमतों में गिरावट आई है जबकि कोयले और बिजली की कीमतें अपरिवर्तित रहीं।

iii. विनिर्मित उत्पाद (भारित 64.23%)- सितंबर 2021 में इस प्रमुख समूह का सूचकांक (0.60%) बढ़कर 133.8 अंक (अनंतिम) हो गया, जो कि अगस्त 2021 महीने के लिए 133.0 अंक (अनंतिम) था। विनिर्मित उत्पादों के लिए 22 एनआईसी दहाई अंकों के समूहों में से 17 समूहों की कीमतों में वृद्धि देखी गई; 4 समूहों में कमी देखी गई और एक समूह के लिए अगस्त 2021 की तुलना में सितंबर 2021 में कीमतें अपरिवर्तित रहीं। कीमतों में वृद्धि मुख्य रूप से बुनियादी धातुओं; खाद्य उत्पाद; रसायन एवं रासायनिक उत्पादों; मशीनरी और उपकरण; मोटर वाहन, ट्रेलर, सेमी-ट्रेलर; और गढ़ी हुई धातुएं के विनिर्माण में हुई है। कुछ समूहों की कीमतों में अगस्त 2021 की तुलना में सितंबर 2021 में कमी देखने को मिली जैसे इलेक्ट्रिक उपकरण, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑप्टिकल उत्पाद; प्रिटिंग एवं रिकार्डेड मीडिया की पुनरुत्पादन और पेय पदार्थ।

डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक (भारित 24.38%): खाद्य सूचकांक, जिसमें प्राथमिक वस्‍तु समूह की 'खाद्य वस्‍तुएं' और निर्मित उत्पाद समूह के 'खाद्य उत्पाद' शामिल हैं, अगस्त 2021 के 159.6 अंक से बढ़कर सितंबर 2021 में 159.8 अंक हो गया है। डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर अगस्त, 2021 के 3.43% से घटकर सितंबर, 2021 में 1.14% रह गई।

जुलाई 2021 महीने के लिए सूचकांक के अंतिम आंकड़े (आधार वर्षः 2011-12=100) : जुलाई 2021 महीने के लिए सभी जिंसोंके लिए थोक मूल्य सूचकांक (अंतिम) और मुद्रास्फीति दर (आधार वर्षः 2011-12=100) क्रमशः 135.0 और 11.57 % रही। सितंबर 2021 के लिए विभिन्न जिंस समूहों के लिए अखिल भारतीय थोक मूल्य सूचकांक और मुद्रास्फीति की दरों का विवरण अनुलग्नक I में दिया है। पिछले छह महीने में विभिन्न जिंस समूहों के लिए डब्ल्यूपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर (वर्ष दर वर्ष) अनुलग्नक II में है। पिछले छह महीनों में विभिन्न जिंस समूहों के लिए डब्ल्यूपीआई सूचकांक अनुलग्नक III में है।

प्रतिक्रिया दरः सितम्बर 2021 के लिए डब्ल्यूपीआई को 83 प्रतिशत की भारित प्रतिक्रिया दर पर संकलित किया गया है, जबकि जुलाई 2021 के लिए अंतिम आंकड़ा 94 प्रतिशत की भारित प्रतिक्रिया दर पर आधारित है। डब्ल्यूपीआई के अनंतिम आंकड़ों को डब्ल्यूपीआई की अंतिम संशोधन नीति के अनुसार संशोधित किया जाएगा। यह प्रेस विज्ञप्ति, मद सूचकांक और मुद्रास्फीति संबंधी आंकड़े हमारे होम पेज http://eaindustry.nic.in पर उपलब्ध है।

प्रेस विज्ञप्ति की अगली तिथिः अक्टूबर, 2021 के थोक मूल्य सूचकांक के आंकड़े 15 नवंबर 2021 को जारी किए जाएंगे।

अनुलग्नक- I, अनुलग्नक- II और अनुलग्नक-III को देखने के लिए क्लिक करें।

***

एमजी/एएम/एसके

 

 

 

 

 

 

 

 


(Release ID: 1764318) Visitor Counter : 220


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil