PIB Headquarters
azadi ka amrit mahotsav

कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन

Posted On: 05 OCT 2021 6:11PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020FX3.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BPSF.jpg

 

  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अब तक टीके की 91.54 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं
  • देश में पिछले 24 घंटों में 18,346 नए रोगी सामने आए, 209 दिनों में सबसे कम हुई
  • देश में सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम, वर्तमान में 0.75 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद से सबसे कम
  • भारत में 2,52,902 सक्रिय मामले, 201 दिनों में सबसे कम
  • संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.93 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक
  • बीते 24 घंटे में 29,639 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, देश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 3,31,50,886 हुई
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.66 प्रतिशत, पिछले 102 दिनों से 3 प्रतिशत से कम
  • दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.61 प्रतिशत, पिछले 36 दिनों से 3 प्रतिशत से कम
  • अब तक कुल 57.53 करोड़ टेस्ट किए गए

#Unite2FightCorona

#IndiaFightsCorona

 

PRESS INFORMATION BUREAU

MINISTRY OF INFORMATION & BROADCASTING

GOVERNMENT OF INDIA

Image

 

कोविड-19 अपडेट

भारत में कोविड-19 के कुल टीकाकरण कवरेज ने 91 करोड़ का अहम पड़ाव पार किया

बीते चौबीस घंटे में 72.51 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं

स्वस्थ होने की वर्तमान दर 97.93 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक

पिछले 24 घंटों में 18,346 नए रोगी सामने आए

भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या (2,52,902) कुल मामलों का 0.75 प्रतिशत है

साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर (1.66 प्रतिशत), पिछले 102 दिनों से 3 प्रतिशत से कम

 

पिछले 24 घंटों में 72,51,419 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 91 करोड़ (91,54,65,826) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 88,75,020 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:

  स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,74,089

दूसरी खुराक

89,46,803

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,55,901

दूसरी खुराक

1,51,44,069

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

37,03,90,293

दूसरी खुराक

9,06,64,628

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

16,19,93,955

दूसरी खुराक

7,93,41,865

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

10,26,93,150

दूसरी खुराक

5,75,61,073

कुल

91,54,65,826

 

पिछले 24 घंटों में 29,639 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,31,50,886 हो गई है।

नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 97.93 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की दर मार्च, 2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002UNCH.jpg

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 100 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 18,346 नए मरीज सामने आए हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00310UY.jpg

वर्तमान में 2,52,902 सक्रिय रोगी हैं। ये पिछले 201 दिनों में सबसे कम हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.75 प्रतिशत हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004WQGR.jpg

देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,41,642 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 57.53 करोड़ (57,53,94,042) जांच की गई हैं।

देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.66 प्रतिशत है जो पिछले 102 दिनों से लगातार 3% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 1.61 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 36 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और लगातार 119 दिनों से दैनिक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1761030

 

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता पर अपडेट

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 91.77 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये गए

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 6.73 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें मौजूद हैं

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

 

 

वैक्सीन की खुराकें

(5 अक्टूबर, 2021 तक)

 

 

आपूर्ति

91,77,37,885

   

 

 

शेष टीके

6,73,07,240

 

 

 

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 91.77 करोड़ से अधिक (91,77,37,885) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं।

अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 6.73 करोड़ से अधिक (6,73,07,240) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1761019

 

श्री मनसुख मांडविया ने यूनिसेफ की स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रनरिपोर्ट जारी की

रिपोर्ट बच्चों और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर कोविड-19 के प्रभाव पर प्रकाश डालती है

" शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भारतीय चिकित्सा परंपरा के अभिन्न अंग हैं जो समग्र स्वास्थ्य पर जोर देते हैं"

स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान जरूरी : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

श्री मांडविया ने परीक्षा पर चर्चाको लेकर कहा: प्रधानमंत्री जी ने छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के लिए व्यक्तिगत प्रयास किए

 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने आज यूनिसेफ के ग्लोबल फ्लैगशिप पब्लिकेशन – “2021 में दुनिया भर में बच्चों की वर्तमान स्थिति, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, संरक्षित करने और देखभाल करने के शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है ("द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन 2021; ऑन माय माइंड: प्रोमोटिंग, प्रोटेक्टिव एंड केयरिंग फॉर चिल्ड्रनस मेंटल हेल्थ")। इस रिपोर्ट में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर कोविड-19 महामारी के प्रभावों का विवरण दिया गया है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला किकोविड-19 पूरे समाज के लिए मानसिक तनाव की परीक्षा थी। उन्होंने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान औषधि मंत्री के रूप में अपने व्यक्तिगत अनुभव को याद किया। उन्होंन कहा, “दवाओं की उत्पादन क्षमता को बढ़ाना पड़ा और नए संयंत्र स्थापित करने की उचित आधिकारिक प्रक्रिया को तेज करना पड़ा। उस दौरान जारी मानवीय त्रासदी के बीच इस तरह का काम बहुत तनावपूर्ण था।उन्होंने आगे कहा कि योग अभ्यास, गहरी सांस लेने और नियमित साइकिल चलाने से इस तनावपूर्ण स्थिति से उबरने में मदद मिली है।

 

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1761219

 

महत्वपूर्ण ट्वीट

*****

एमजी/एएम/डीवी


(Release ID: 1761343) Visitor Counter : 625