वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

वाणिज्य राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश ने कहा, भारत के बिल्डर हार्डवेयर उत्पादों की वैश्विक स्तर पर काफी मांग है


बिल्डर हार्डवेयर इंडस्ट्री, कंस्ट्रक्शन उपकरण इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है, 2020 में कुल कारोबार 6.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर था और 2025 तक कंस्ट्रक्शन मार्केट को वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा होने की उम्मीद है: एमएसएमई सचिव बी बी स्वैन

भारत, दुनिया में बिल्डर हार्डवेयर उत्पादों का 17वां सबसे बड़ा सप्लायर है और बिल्डर हार्डवेयर उत्पादों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनने की सरकार की महत्वाकांक्षा को पूरा करने की राह पर है।

Posted On: 05 OCT 2021 6:03PM by PIB Delhi

वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश ने कहा कि बिल्डर हार्डवेयर इंडस्ट्री बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। जिसकी वजह से भारत, ग्लोबल बिल्डर हार्डवेयर निर्यात में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शीर्ष 20 सप्लायर में शामिल है।

ईईपीसी इंडिया द्वारा आयोजित बिल्डर हार्डवेयर एक्सपो को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए, आज मंत्री ने कहा कि भारत के बिल्डर हार्डवेयर उत्पादों की सभी महाद्वीपों में काफी मांग है।

भारतीय इंजीनियरिंग गुड्स सेक्टर में भारतीय बिल्डर हार्डवेयर उत्पाद सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले में से एक है। जो कि देश से होने वाले निर्यात का प्रमुख सेक्टर है।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्येग मंत्रालय के सचिव श्री सचिव श्री बीबी स्वैन ने कहा "बिल्डर हार्डवेयर इंडस्ट्री कंस्ट्रक्शन उपकरण इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है। 2020 में कुल कारोबार 6.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर था और कंस्ट्रक्शन मार्केट को 2025 तक विश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा बाजार बनने की उम्मीद है।"

भारत, दुनिया में बिल्डर हार्डवेयर उत्पादों का 17वां सबसे बड़ा सप्लायर है और बिल्डर हार्डवेयर उत्पादों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनने की सरकार की महत्वाकांक्षा को पूरा करने की राह पर है।

श्री स्वैन ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले 60 प्रतिशत से अधिक सदस्यों के साथ ईईपीसी इंडिया ने वेबिनार और वर्चुअल एक्सपो के रूप में, महामारी के दौरान छोटे कारोबारियों को वैश्विक संपर्क के अवसर प्रदान करने के लिए कई पहलें की है।

उन्होंने कहा "भारत सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार सक्रिय रही है कि एमएसएमई योजनाओं के सभी लाभ समय पर लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचें,"

ईईपीसी इंडिया के अध्यक्ष श्री महेश देसाई ने कहा कि चार दिवसीय वर्चुअल एक्सपो भारतीय कारोबारियों को नौ फोकस क्षेत्रीय और ट्रेड ब्लॉक के विदेशी खरीदारों को 200 से अधिक घरेलू बिल्डर हार्डवेयर उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा, "खरीदारों में कांट्रैक्टर, बिल्डर, बिल्डिंग इंजीनियर, आर्किटेक्ट, लैंडस्केप कलाकार, इंटीरियर डिजाइनर, सलाहकार और परियोजना प्रबंधन पेशेवर शामिल होंगे।"

एक्सपो में बोलते हुए, ईईपीसी इंडिया के वाइस चेयरमैन श्री अरुण कुमार गरोडिया ने कहा कि भारत अग्रणी बिल्डर हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग और निर्यातक देशों की श्रेणी में शामिल है।

उन्होंने कहा "भारत सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर, वित्त वर्ष 2024 तक 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर और वित्त वर्ष 2028 तक 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर निर्यात तक पहुंचने के लिए भारतीय उत्पादों को विश्व के खरीदारों के लिए एकमात्र पसंद बनाकर उत्पादों के निर्यात का एक राष्ट्रीय मिशन निर्धारित किया है।

***

एमजी/एएम/पीएस



(Release ID: 1761283) Visitor Counter : 440


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil