रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इलेक्ट्रॉनिक पेंशन पेमेंट ऑर्डर डिजि लॉकर के साथ एकीकृत

Posted On: 05 OCT 2021 5:03PM by PIB Delhi

प्रमुख बातें:

  • 23 लाख से अधिक रक्षा क्षेत्र के पेंशनरों को  लाभ मिलेगा
  • रक्षा पेंशनभोगियों का जीवन अधिक सुगम बनाने के लिए
  • पेंशनभोगी तुरंत पेंशन भुगतान आदेश प्राप्त कर सकते हैं

भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग, रक्षा मंत्रालय ने रक्षा पेंशनभोगियों के जीवन को आसान बनाने के लिए डिजि लॉकर के साथ प्रधान रक्षा लेखा नियंत्रक (पीसीडीए) पेंशन, इलाहाबाद द्वारा उत्पन्न इलेक्ट्रॉनिक पेंशन भुगतान आदेश (ईपीपीओ) को एकीकृत किया है। यह सभी रक्षा पेंशनभोगियों को डिजि लॉकर से पीपीओ की नवीनतम प्रति की एक प्रति तुरंत प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।  यह पहल डिजि लॉकर में पीपीओ का एक स्थायी रिकॉर्ड बनाएगी और साथ ही नए पेंशनभोगियों को पीपीओ तक पहुंचने में देरी के साथ-साथ एक भौतिक प्रति सौंपने की आवश्यकता को समाप्त करेगी।

तदनुसार पीसीडीए (पेंशन) इलाहाबाद को डिजि लॉकर प्लेटफॉर्म के माध्यम से 23 लाख से अधिक रक्षा पेंशनभोगियों के ईपीपीओ प्रदान करने के लिए एक सेवा प्रदाता के रूप में पंजीकृत किया गया है, जिससे रक्षा पेंशनभोगी दुनिया में कहीं से भी अपने ईपीपीओ का उपयोग कर पाएं।

*****

एमजी/एएम/एबी/वाईबी


(Release ID: 1761213) Visitor Counter : 647