रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह-2022 के लिए वेबसाइट का शुभारंभ किया

Posted On: 04 OCT 2021 7:31PM by PIB Delhi

प्रमुख बातें:

गणतंत्र दिवस समारोह के पूर्व देश भर में विभिन्न उत्सव प्रदर्शित करने हेतु वेबसाइट

यह गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित सामग्री का एकल आधिकारिक स्रोत होगा

वर्ष 2022 के गणतंत्र दिवस के सिलसिले में होने वाले समारोहों को प्रदर्शित करने के लिए, जो स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष- आजादी का अमृत महोत्सव को चिह्नित करेंगे- रक्षा मंत्रालय ने एक नई वेबसाइट बनाई है: www.indianrdc.mod.gov.in इस वेबसाइट को औपचारिक रूप से रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार द्वारा दिनांक अक्टूबर, 2021 को नई दिल्ली में एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किया गया जो पूरी दुनिया में भारतीयों को जोड़ता है और भारत का गणतंत्र दिवस मनाता है।

इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ अजय कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ पूरे देश में हो रही हैं और यह वेबसाइट मुख्य समारोह से पहले होने वाली इन गतिविधियों की मेजबानी करने में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर के लिए सभी स्थानों पर चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें लाखों युवा भाग ले रहे हैं। यह वेबसाइट इन सभी गतिविधियों को प्रदर्शित करेगी। डॉ अजय कुमार ने कहा, "गणतंत्र दिवस शिविर की तैयारी अपने आप में एक उत्सव है। हम इस वेबसाइट के माध्यम से उत्सवों को सामने लाना चाहते हैं।"

गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित सभी सामग्री के लिए वेबसाइट एकल-बिंदु आधिकारिक स्रोत होगी। इस वेबसाइट में विशेष आरडीसी रेडियो, गैलरी, इंटरएक्टिव फिल्टर, ई-बुक, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पर ब्लॉग, युद्ध और युद्ध स्मारक जैसी विशेषताएं शामिल हैं। इसके अलावा वेबसाइट में घटना से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि मिनट दर मिनट कार्यक्रम, रूट मैप, पार्किंग विवरण, आरएसवीपी, रक्षा मंत्रालय के विभिन्न अंगों द्वारा की गई अतिरिक्त गतिविधियों का विवरण, कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग आदि शामिल होगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC1(1)E83P.JPG

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC2(1)WT6C.JPG

एमजी/एएम/एबी


(Release ID: 1760992) Visitor Counter : 433


Read this release in: English , Urdu , Marathi