नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री राजीव बंसल ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला

Posted On: 01 OCT 2021 2:39PM by PIB Delhi

श्री राजीव बंसल आईएएस (नगालैंड कैडर 88) ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव का कार्यभार ग्रहण किया है। श्री बंसल को श्री प्रदीप सिंह खरोला, आईएएस (केएन:85) के 30 सितंबर, 2021 को सेवानिवृत्त होने के परिणामस्वरूप यह कार्यभार मिला है।

श्री बंसल नगालैंड कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उन्होंने केंद्र सरकार में एयर इंडिया लिमिटेड और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अपर सचिव; इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में संयुक्त सचिव; केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) में सचिव; तथा भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय में संयुक्त सचिव आदि इनमें से खास हैं। साथ ही उन्होंने नगालैंड सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, वित्त विभाग में आयुक्त और सचिव के पद पर काम किया है।

 

एमजी/एएम/पीके/वाईबी


(Release ID: 1760407) Visitor Counter : 249


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu