युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर का दो दिवसीय गांदरबल दौरा पूरा
केंद्र सरकार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में खेलों के लिए आधारभूत ढ़ांचा विकसित करने के लिये कटिबद्धः श्री अनुराग ठाकुर
Posted On:
27 SEP 2021 8:22PM by PIB Delhi
प्रमुख विशेषतायें:
-
खेल मंत्री ने विभिन्न खेल प्रतिनिधियों से मुलाकात की, जिनमें विभिन्न खेलों से सम्बंधित पूर्व खिलाड़ी, कोच, मौजूदा खिलाड़ी और उदीयमान खिलाड़ी शामिल थे
-
पूरे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में खेल के मैदानों और इनडोर स्टेडियमों के विकास के लिये केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विकास योजना के तहत 200 करोड़ रुपये की रकम तय की हैः खेल मंत्री
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर का दो दिवसीय गांदरबल दौरा आज पूरा हो गया।
इन दो दिनों के दौरान खेल मंत्री ने विभिन्न खेल प्रतिनिधियों से मुलाकात की, जिनमें विभिन्न खेलों से सम्बंधित पूर्व खिलाड़ी, कोच, मौजूदा खिलाड़ी और उदीयमान खिलाड़ी शामिल थे।
खेल प्रतिनिधमंडल ने श्री ठाकुर को केंद्र शासित प्रदेश में उपलब्ध मौजूदा खेल सुविधाओं की जानकारी दी और पूरे केंद्र शासित प्रदेश में खेलों के और विकास के लिये विभिन्न मांगे पेश कीं। इन मांगों में जम्मू-कश्मीर में खेल उद्योगों, मौजूदा खेल अधोसंरचना के विकास, ब्लॉक स्तर पर इनडोर बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना, ऊंचाई वाले स्थानों में प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना, आदि विषय थे।
प्रतिनिधमंडल से बात करते हुये खेल मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं की खेल प्रतिभा और दिलचस्पी को मद्देनजर रखते हुये खेल अधोसंरचना के विकास के लिये कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पूरे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में खेल के मैदानों और इनडोर स्टेडियमों के विकास के लिये प्रधानमंत्री विकास योजना के तहत 200 करोड़ रुपये की धनराशि निर्धारित की है।
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लिये खेलो इंडिया योजना के तहत 40 केंद्रों को मंजूरी दी गई है, जहां किसी खेल-विशेष में प्रतिभा और रुचि को देखते हुये युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा खिलाड़ियों को वैज्ञानिक तरीके से प्रशिक्षण देने के लिये कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
अपने सामने पेश की गईं मांगों पर उत्तर देते हुये श्री ठाकुर ने कहा कि यह देखना बहुत उत्साहजनक है कि लोग खेलों पर ध्यान देने लगे हैं। यह पूरे देश के लिये गौरव की बात है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन खेलों के विकास के लिये पूरा सहयोग किया जायेगा।
इस अवसर पर उपराज्पाल के सलाहकार श्री फारूक़ अहमद ख़ान, जिला विकास परिषद, गांदरबल की अध्यक्ष सुश्री नुज़हत अशफ़ाक़, गांदरबल की उपायुक्त सुश्री कृतिका ज्योत्सना, जिला विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री बिलाल अहमद और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इसके पहले श्री अनुराग ठाकुर ने तुलामुला स्थित खीर भवानी मंदिर में दर्शन किये तथा सबके सुख, समृद्धि और कुशलक्षेम की प्रार्थना की।
*******
एमजी/एएम/एकेपी
(Release ID: 1758794)
Visitor Counter : 279