रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के साथ संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास का ओरेनबर्ग, रूस में समापन

प्रविष्टि तिथि: 24 SEP 2021 5:26PM by PIB Delhi

रूस द्वारा आयोजित एससीओ सदस्य देशों के संयुक्त युद्धाभ्यास पीसफुल मिशन 2021 के छठे संस्करण का समापन दक्षिण पश्चिम रूस के ऑरेनबर्ग क्षेत्र में दिनांक 24 सितंबर 2021 को हुआ। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सभी सदस्य देशों के सशस्त्र बलों को शामिल कर 12 दिनों का यह संयुक्त प्रशिक्षण एससीओ सदस्य देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने और बहुराष्ट्रीय सैन्य टुकड़ियों को कमांड करने की सैन्य लीडरान की क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

दिनांक 14 सितंबर 2021 को शुरू हुए इस संयुक्त बहुराष्ट्रीय अभ्यास में, एससीओ सदस्य देशों ने आतंकवाद का मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास आयोजित किया। सभी सैन्य टुकड़ियों ने अंतिम संयुक्त अभ्यास में भाग लिया, जिसमें बहुराष्ट्रीय बलों ने अपने सामरिक कौशल, युद्ध शक्ति और आतंकवादी समूहों पर हावी होने वाली क्षमताओं का प्रदर्शन किया। अभ्यास के सत्यापन चरण को एससीओ सदस्य देशों के जनरल स्टाफ के सभी प्रमुखों ने देखा। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, जो वर्तमान में रूस की यात्रा पर हैं, ने दिनांक 23 सितंबर 2021 को सत्यापन अभ्यास देखा और अभ्यास के दौरान सदस्य देशों के बीच तालमेल तथा घनिष्ठ संबंधों के उच्च मानकों पर संतोष व्यक्त किया ।

एमजी/एएम/एबी/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1757806) आगंतुक पटल : 671
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Malayalam , Urdu , Marathi , Punjabi , Tamil