सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने केवीआईसी मुंबई का दौरा किया और वर्चुअल तरीके से रोहतक प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन किया
प्रौद्योगिकी केंद्रों के निर्माण से हमें उद्यमियों का देश बनाने और आर्थिक विकास में योगदान करने में मदद मिलेगी: नारायण राणे
Posted On:
17 SEP 2021 4:57PM by PIB Delhi
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री नारायण राणे ने आज, 17 सितंबर, 2021 को मुंबई के विले पार्ले में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के रोहतक के एक प्रौद्योगिकी केंद्र का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। एमएसएमई मंत्रालय के तहत केंद्र को 20 एकड़ के क्षेत्र में विकसित किया गया है। मंत्री ने कहा कि यह केंद्र सालाना 8,400 से अधिक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देगा। उन्होंने कहा कि 135 करोड़ की आबादी के लिए देश को अधिक से अधिक प्रौद्योगिकी केंद्रों की जरूरत है, जिन्हें तेजी से बनाने की जरूरत है।
मंत्री ने कहा कि इन केंद्रों में विकसित नई तकनीक को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए, जिससे उद्यमियों के राष्ट्र का निर्माण हो सके और हमारे राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में बढ़ोतरी की जा सके। “इन एमएसएमई केंद्रों में विकसित तकनीक कोविड-19 महामारी के कठिन समय के दौरान, आत्मनिर्भर भारत की पहल को एक बेहतर प्रोत्साहन देगी। यह हमें गरीबी से लड़ने में मदद करेंगे और देश को एक महाशक्ति के रूप में उभरने में सक्षम बनाएंगे।"
इससे पहले दिन में, मंत्री ने महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और उनके प्रयासों की सराहना की।
मंत्री ने केवीआईसी के अधिकारियों के साथ भी बातचीत की और संगठन के कामकाज की समीक्षा की।
संसद सदस्य डॉ अरविंद शर्मा; एमएसएमई सचिव श्री बी.बी. स्वैन; एमएसएमई के अतिरिक्त सचिव, श्री देवेंद्र कुमार सिंह; केवीआईसी की सीईओ सुश्री प्रीता वर्मा इस अवसर पर भी उपस्थित थे।
***
एमजी/एएम/पीएस/एसएस
Follow us on social media: @PIBMumbai /PIBMumbai /pibmumbai pibmumbai[at]gmail[dot]com
(Release ID: 1755951)
Visitor Counter : 293