राष्ट्रपति सचिवालय
प्रेस विज्ञप्ति
प्रविष्टि तिथि:
09 SEP 2021 11:12PM by PIB Delhi
1. राष्ट्रपति ने उत्तराखंड की राज्यपाल की पद से श्रीमती बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।
2. राष्ट्रपति को निम्नलिखित नियुक्तियां करते हुए प्रसन्नता हो रही है:-
(i) पंजाब के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे तमिलनाडु के राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित को पंजाब के नियमित राज्यपाल के तौर पर नियुक्त किया गया है।
(ii) नागालैंड के राज्यपाल श्री आर. एन. रवि को तमिलनाडु के राज्यपाल के तौर पर नियुक्त किया गया है।
(iii) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त) को उत्तराखंड के राज्यपाल के तौर पर नियुक्त किया गया है।
(iv) असम के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के अलावा नियमित व्यवस्था होने तक नागालैंड के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया है।
3. उपरोक्त नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी।
******
एमजी/एएम/एसकेसी
(रिलीज़ आईडी: 1754072)
आगंतुक पटल : 214