रेल मंत्रालय
चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो बार चलेगी
श्रीमती दर्शना जरदोश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
Posted On:
10 SEP 2021 5:13PM by PIB Delhi
रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने आज (10 सितम्बर 21) 15.00 बजे नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन की आवृत्ति को सप्ताह में एक बार से बढ़ाकर दो बार कर दिया गया है। इस अवसर पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां माननीय सांसद एवं रेल विभाग से संबंधित स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री राधामोहन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
आज, ट्रेन सं. 05595 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया और यह ट्रेन 15.00 बजे प्रस्थान कर सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, पनियहवा, कप्तानगंज, गोरखपुर होते हुए कल दिनांक 11 सितम्बर 2021 को 12.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
अब गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस आनंद विहार से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 18.45 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को 21.10 बजे खुलकर अगले दिन 18.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
चंपारण सत्याग्रह की आवृत्ति में वृद्धि से क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा और रेल कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा।
***
RJ/DS
(Release ID: 1753905)
Visitor Counter : 3581