अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सरदार इकबाल सिंह लालपुरा ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला


सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिए सरकार के प्रयासों ने जमीनी स्तर पर परिणाम दिखाए हैं: मुख्तार अब्बास नकवी

Posted On: 10 SEP 2021 3:49PM by PIB Delhi

सरदार इकबाल सिंह लालपुरा ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी की उपस्थिति में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला।

इस अवसर पर श्री नकवी ने सरदार इकबाल सिंह लालपुरा को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रशासन, सामाजिक और साहित्यिक क्षेत्रों में उनका विशाल अनुभव प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” की प्रतिबद्धता को मजबूत करने में सहायक होगा।

उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिए सरकार के प्रयासों ने जमीनी स्तर पर परिणाम दिखाए हैं।

श्री नकवी ने कहा कि सरकार ने एसआईटी का गठन कर 1984 के दंगों के पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित किया है।

मंत्री ने आगे कहा कि करतारपुर गलियारे की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है और सरकार ने "गुरुद्वारा सर्किट ट्रेन" शुरू करने का भी फैसला किया है जो यात्रियों को देशभर में तीर्थयात्रा पर ले जाएगी।

श्री लालपुरा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें लोगों की सेवा करने का मौका दिया है और वे समाज की सेवा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

*****

एमजी/एएम/एचकेपी/सीएस


(Release ID: 1753880) Visitor Counter : 7255