निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

विधानसभा के सदस्‍यों द्वारा बिहार विधान परिषद के लिए उपचुनाव

प्रविष्टि तिथि: 09 SEP 2021 11:51AM by PIB Delhi

बिहार विधान परिषद में एक आकस्मिक रिक्ति है जिसे विधानसभा के सदस्यों द्वारा भरा जाना है। रिक्ति का विवरण इस प्रकार है :-

क्र.संख्‍या

सदस्‍य का नाम

निर्वाचन की प्रकृति

रिक्ति की तिथि और कारण

कार्यकाल की समाप्ति  

1.

श्री तनवीर अख़तर

विधानसभा के सदस्‍यों द्वारा

09.05.2021 को मृत्‍यु

21.07.2022

 

2. आयोग ने निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उपरोक्त रिक्ति को विधानसभा के सदस्‍यों द्वारा बिहार विधान परिषद के लिए उप-चुनाव कराने का निर्णय लिया हैः -

 

क्रम संख्या

कार्यक्रम

तिथियां

1.

अधिसूचना जारी

15 सितम्‍बर, 2021 (बुधवार)

2.

नामांकन की अंतिम तिथि

22  सितम्‍बर, 2021 (बुधवार)

3.

नामांकन पत्रों की जांच

23  सितम्‍बर, 2021 (बृहस्‍पतिवार)

4.

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि

27  सितम्‍बर, 2021 (सोमवार)

5.

मतदान की तिथि

04 अक्‍टूबर, 2021 (सोमवार)

6.

मतदान का समय

09:00 पूर्वाह्न- 04:00 अपराह्न

7.

मतगणना

04 अक्‍टूबर, 2021 (सोमवार) 05:00 अपराह्न

8.

तिथि जिसके पहले चुनाव संपन्न होगा

06 अक्‍टूबर, 2021 (बुधवार)

 

 

  1. निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड -19 के व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं,  साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा हाल में 04.09.2021 को प्रेस नोट के पैरा-13 में शामिल दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जो लिंक https://eci.gov.in/files/file/13681-schedule-to-fill-casual-vacancy-and-adjourned-poll-in-the-assembly-constituencies-regarding/ पर उपलब्ध हैं। ये पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी व्यक्तियों के लिए यथाप्रयोज्‍य लागू हैं।

4. बिहार के मुख्य सचिव को उपर्युक्‍त चुनाव कराने के लिए प्रबंध करते समय कोविड-19 के नियंत्रण संबंधी उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए राज्‍य के एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात करने का निर्देश दिया जा रहा है।

*****

एमजी/एएम/एसकेएस/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 1753493) आगंतुक पटल : 540
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Bengali , Tamil