पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
केन्द्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई पोर्ट ट्रस्ट का दौरा किया और परियोजनाओं की समीक्षा की
Posted On:
03 SEP 2021 8:59PM by PIB Delhi
केन्द्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई पोर्ट ट्रस्ट का दौरा किया और परियोजनाओं की समीक्षा की। केन्द्रीय मंत्री ने मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के घरेलू क्रूज टर्मिनल में बुनियादी ढांचे और आगामी परियोजनाओं का जायजा लिया, जो गोवा जाने वाले घरेलू पर्यटकों को सेवायें प्रदान करते हैं।

अध्यक्ष श्री राजीव जलोटा ने नवनिर्मित 5वें ऑयल बर्थ की मुख्य विशेषताओं से अवगत कराया, जो कि 22 एमएमटीपी की क्षमता के आधार पर स्वेज मैक्स जहाजों और आंशिक रूप से लोड किए गए वीएलसीसी की आवश्यकतायें पूरी करने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों में सबसे बड़ा बर्थ है। परियोजना पूरी हो गयी है और राष्ट्र को समर्पित की जानी है।

माननीय मंत्री को बंदरगाह में प्रस्तावित और चल रही अन्य परियोजनाओं से भी अवगत कराया गया। बीपीसीएल और एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशकों ने बताया कि कार्य के लिये अतिरिक्त श्रम खत्म होने से 5वें ऑयल बर्थ के निर्माण से अब तक राष्ट्र को 200 करोड़ रुपये की बचत हुई है।


श्री सोनोवाल ने मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के प्रयासों और विशेष रूप से मुंबई मेट्रो के लिये सुरंग की खुदाई में प्राप्त सामग्री का उपयोग करके जमीन के विस्तार की सराहना की। उन्होंने 5वें ऑयल बर्थ पर स्वेज मैक्स टैंकर 'नॉर्डैक मून' का भी दौरा किया और जहाज के कप्तान के साथ बातचीत की। उन्होंने डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल, ऑफशोर कंटेनर टर्मिनल, लॉक गेट, ड्राई डॉक और मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का भी दौरा किया। इसके बाद उन्होंने सभी विभागों के अध्यक्षों और हितधारकों के साथ बैठक की।
महाराष्ट्र से पीआईबी का सीधा प्रसारण देखें:
* * *
सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें: @PIBMumbai /PIBMumbai /pibmumbai pibmumbai[at]gmail[dot]compibmumbai[at]gmail[dot]com
*********
एमजी/एएम/एसएस
(Release ID: 1752214)
Visitor Counter : 231