इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएमडीसी का अगस्त में रिकॉर्ड प्रदर्शन

Posted On: 02 SEP 2021 3:11PM by PIB Delhi

अगस्त में 3.06 मिलियन टन के उत्पादन और 2.91 मिलियन टन लौह अयस्क की बिक्री के साथ नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएमडीसी) का शानदार प्रदर्शन एक और रिकॉर्ड-सेटिंग महीने के साथ जारी है। इससे पहले के महीनों की तरह, अगस्त में भी कंपनी के छह दशक के लंबे इतिहास में अब तक का सबसे अच्छा उत्पादन प्रदर्शन दर्ज किया गया।

अगस्त 2020 की तुलना में उत्पादन में 89 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले बिक्री में 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

चालू वित्तीय वर्ष के लिए अगस्त 2021 तक उत्पादन और बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमशः 44 फीसदी और 45 फीसदी अधिक है।

 

                                           (मिलियन टन में)

 

अगस्त 2020

अगस्त 2021

वृद्धि

अगस्त 2020 तक

अगस्त 2021 तक

वृद्धि

उत्पादन

1.62

3.06

89%

10.42

15.02

44%

बिक्री

1.79

2.91

63%

10.80

15.67

45%

एनएमडीसी के सीएमडी श्री सुमित देब ने उम्मीदों से अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एनएमडीसी टीम को फिर से बधाई दी। उन्होंने कहा, “चालू वित्तीय वर्ष के पहले पांच महीनों में हमारा प्रदर्शन काफी उत्साहजनक रहा है। यह हमें इस वित्तीय वर्ष के लिए अपनी योजनाओं को और अधिक आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत स्थिति में रखता है। वित्तीय वर्ष 2022 के लिए हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने में लगे रहने के लिए प्रत्येक कर्मचारी के प्रयासों की सराहना करें।”

*******

 

एमजी/एएम/एचकेपी/सीएस
 


(Release ID: 1751468) Visitor Counter : 291