संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ओडिशा धोखाधड़ी मामलों में डाक विभाग की कार्रवाई


प्रभावितों के दावों का 30 दिन में होगा निपटारा : डाक सचिव श्री विनीत पाण्डेय

लचीपेटा डाकघर मामले में विभागीय जांच पहले ही पूरी हो चुकी है

Posted On: 27 AUG 2021 3:13PM by PIB Delhi

संचार मंत्रालय के डाक विभाग के सचिव श्री विनीत पांडेय ने कहा, डाक व्यवस्था में जनता के भरोसे से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचार और फ्रॉड के मामलों को रोकने के लिए लगातार व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।आज एक संवाददाता सम्मेलन में हाल ही में ओडिशा में सामने आए फ्रॉड के मामलों से निपटने में विभाग की सक्रिय कार्रवाई के बारे में श्री विनीत पांडे ने जानकारी दी है। सम्मेलन में वरिष्ठ उप महानिदेशक (सतर्कता) एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री विनय प्रकाश सिंह और और डाक विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान ओडिशा के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री सुवेंदु स्वैन वर्चुअल माध्यम से सम्मेलन में शामिल हुए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001M2DS.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002L5AX.jpg

21 अगस्त, 2021 को कोरापुट की यात्रा के दौरान, कोरापुट मंडल के लचीपेटा, मलकानगिरी कॉलोनी और भजंगीवाड़ा डाकघरों के तीन फ्रॉड के मामलों को जनता और मीडिया द्वारा संचार, सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के संज्ञान में लाया गया था।

श्री पाण्डेय ने बताया कि इन मामलों में 2.44 करोड़ रुपये का मामला सामने आया है। इस मामले से संबंधित पोस्टमास्टरों को पहले ही निलंबित कर दिया गया है। लचीपेटा और मलकानगिरी कॉलोनी डाकघरों में श्री बिश्वनाथ पोडियामी द्वारा की गई धोखाधड़ी की रिपोर्ट केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को दी गई है, जिन्होंने उनके खिलाफ एफआईर दर्ज कर ली है। भेजंगीवाड़ा बीओ के ब्रांच पोस्टमास्टर श्री मन पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 408, 409, 420, 468, 471 और 473 के तहत मामला दर्ज किया है। सीबीआई और पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच पूरी करने को कहा गया है। मुख्य आरोपियों और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

लचीपेटा डाकघर में विभागीय जांच पहले ही पूरी कर ली गई है। अन्य दो मामलों में प्रारंभिक जांच विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है और विस्तृत जांच जारी है और एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी। मुख्य अपराधियों के खिलाफ बड़ी सजा की कार्यवाही शुरू की जा रही है। इसके अलावा उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिनकी लापरवाही से फ्रॉड को बढ़ावा मिला है।

जो सदस्य इस फ्रॉड से प्रभावित हुए उनके दावे को प्राप्त करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई है। जिसके लिए ओडिशा के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल पहले ही एक प्रेस नोट जारी कर चुके हैं। 27 मई, 2021 को डाक विभाग, नई दिल्ली द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी वास्तविक दावों का निपटारा 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। फ्रॉड से प्रभावित खाताधारक इस लिंक से अपने दावे जमा करने के लिए फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

https://utilities.cept.gov.in//dop/pdfbind.ashx?id=5602.

 

***

एमजी/एएम/पीएस/सीएस


(Release ID: 1749638) Visitor Counter : 304


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu